Uncategorizedइंदौरमध्य प्रदेश

उमंग सिंघार की तलाश में दिन भर जुटी रही चार थानों की पुलिस, करीबियों के फोन कॉल्स पर नजर

इंदौर/धार। धार के गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार (Umang Singhar ) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उमंग की पत्नी ने रविवार 20 नवंबर को उनके खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस अधकारियों का कहना है कि मंगलवार को दिन भर 4 थानों की पुलिस सिंघार की तलाश में जुटी रही। इसमें कोतवाली पुलिस, नौगांव थाना, तिरला और क्राइम ब्रांच शामिल है। उमंग के फोन की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। उनके कुछ करीबियों और समर्थकों के कॉल्स पर भी नजर रखी जा रही है। इंदौर आईजी राकेश गुप्ता का कहना है कि सिंघार की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। दबिश दी जा रही है। इसे एसपी धार लीड कर रहे हैं।

पीड़िता को मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने बुलाया

पुलिस टीम विधायक के गंधवानी और इंदौर समेत अन्य ठिकानों पर भी दबिश देने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि धार एसपी ने गृह विभाग को इस संबंध में एक पत्र भी भेजा है। स्थानीय नौगांव पुलिस ने धार मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता के बयान कराने को लेकर भी पीड़िता को सूचना पत्र जारी किया है। हालांकि, मंगलवार को धार पुलिस की ओर से इस मामले में जिम्मेदार आधिकारिक जानकारी साझा करने से बचते दिखाई दिए।

मांडू में लग्जरी होटल के लिए नौकर के नाम खीरीदी जमीन

सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि उमंग ने मांडू में अपने नौकर के नाम से एक 2 हेक्टेयर जमीन खरीदी है। उनका प्लान इस जमीन पर एक लग्जरी होटल बनाने का है। पुलिस इस सूचना को वेरिफाई करने में जुटी है, ताकि बेनामी संपत्ति को लेकर भी कार्रवाई की जा सके।

महिला बोली- मेरे पास जो सबूत वो कच्चा चिट्ठा खोल देंगे

सिंघार की पत्नी और महिला कांग्रेस नेत्री ने जबलपुर में कहा कि मेरे पास सिंघार के खिलाफ सारे सबूत हैं। उन्होंने कहा कि मुझे कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए हैं, लेकिन मेरे पास जो सबूत हैं उनसे सारी हकीकत सामने आ जाएगी।महिला ने उमंग सिंघार को कांग्रेस से निष्कासित करने के लिए सोनिया गांधी को एक चिट्ठी भी लिखी है।

जिलाध्यक्ष बोले- यह पति-पत्नी के बीच का मामला

धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम ने उमंग सिंघार पर एफआईआर मामले को पति-पत्नी के बीच का मामला है। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन को इतनी जल्दी कार्रवाई नहीं करनी थी। जांच और पक्षों के बयान लिए बगैर मामला दर्ज नहीं होना था। उमंग सिंघार पर दर्ज मामले को उन्होंने राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए कहा कि ये राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देखकर विरोधियों द्वारा कांग्रेस को कमजोर करने का प्रयास है।