ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल: एक-दो दिन में घोषित होगी भाजपा की चुनावी टीम, देर रात तक चली बीजेपी नेताओं की अहम बैठक

भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अपनी तैयरियां शुरू कर दीं हैं। एक-दो दिन में भाजपा की चुनावी टीम की घोषणा की जा सकती है। शनिवार देर रात तक भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव और नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में बीजेपी नेताओं की अहम बैठक करीब 4 घंटे चली। वहीं आज रविवार 23 जुलाई को चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा।

देर रात तक चली बीजेपी नेताओं की बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, सीएम शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। बैठक में चुनाव समिति के नाम के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के होने वाले मध्य प्रदेश दौरे को लेकर भी चर्चा हुई।

26 को भोपाल आ रहे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह 26 जुलाई को भोपाल और 30 जुलाई को उज्जैन आ रहे हैं। बैठक में उनके प्रस्तावित दौरे की रूपरेखा बनी। विजय संकल्प यात्राओं के रूट और स्थान भी फाइनल किया गया। इसके साथ ही 5 समूह एक्टिव किए गए हैं, जो हैं-

  • सोशल मीडिया : रजनीश अग्रवाल हितेश बाजपेई और अभिषेक शर्मा
  • साहित्य और संस्कृति समूह : लोकेंद्र पाराशर एंड टीम
  • विस्तारको की व्यवस्था : सुरेंद्र शर्मा और विजय अटवाल
  • बुद्धिजीवी समूह :  राहुल कोठारी और अनुराग प्यासी
  • कॉल सेंटर समूह : शैलेंद्र शर्मा अमन शुक्ला और गौरव विश्वकर्मा

ये भी पढ़ें- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा का भोपाल दौरा स्थगित, 22 जुलाई को आने वाले थे

संबंधित खबरें...

Back to top button