ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal Shocking Crime : रोते हुए आई 3 साल की भांजी, ‘पागल’ मामा ने गला काट कर हमेशा के लिए करा दिया चुप

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मामा ने ही अपनी तीन साल की भांजी की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात रविवार रात पुराने शहर के जहांगीराबाद इलाके की है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। शरुआती पूछताछ में आरोपी के मानसिक रूप से बीमार होने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, वारदात रविवार (1 अगस्त) रात करीब 11 बजे जहांगीराबाद इलाके में हुई। मुर्गी बाजार में रहने वाले मुईनुद्दीन सिद्दीकी की तीन साल की बेटी रूमेशा अपनी नानी के घर आमवाली मस्जिद के पास आई थी। बच्ची की नानी ने इन्हें रात को खाने के लिए रोक लिया था। रात करीब 11 बजे बच्ची खेलते हुए अपने मामा फराज (30) के पास चली गई।

वहीं परिजन फराज को सही ढंग से रहने और काम करने को लेकर समझा रहे थे। इससे गुस्साए फराज ने कहा- अभी काम करके दिखाता हूं। वह अंदर से एक छुरी लेकर आया और बच्ची का गला काट दिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक बच्ची का बहुत खून बह चुका था। खून से लथपथ बच्ची को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अब बड़े होकर नहीं रहेगी परेशान

आरोपी ने पूछताछ में कहा कि, ”बच्ची परेशान कर रही थी, वह रोते हुए उसके पास आई थी इसलिए उसे मार दिया।” आरोपी का कहना था कि, ”वह काफी परेशान था और वह नहीं चाहता था कि बच्ची भी बड़े होकर उसकी तरह परेशान रहे।”

दिमागी तौर पर कमजोर है आरोपी

जानकारी के अनुसार, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला 30 वर्षीय आरोपी फराज मानसिक रोगी है और उसका इलाज चल रहा है। दिमागी तौर पर कमजोर फराज को परिजन अपनी देख-रेख में रखते हैं। उसे बाहर भी नहीं जाने देते। वो पहले भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस रिकॉर्ड खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें- आखिरकार भोपाल, ग्वालियर सहित 5 शहरों में कूड़ा-करकट से बनेगी बिजली

संबंधित खबरें...

Back to top button