ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

ऑनलाइन सट्टा खिला रहे 5 आरोपी गिरफ्तार : 4 लेपटाप, 5 मोबाइल और चार करोड़ के लेन-देन की जानकारी मिली; पुलिस से बचने के लिए बनाया था भोपाल में ठिकाना

भोपाल। राजधानी भोपाल को बाहरी सटोरियों ने सेफ जोन समझ लिया है, यही वजह है कि यहां लगातार इस तरह के मामलों का खुलासा हो रहा है। आज भी पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर जब शाहपुरा इलाके में एक फ्लेट पर छापा मारा, तो वहां 5 आरोपी क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए मिले। पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को इस फ्लेट में सट्टा खिलाने की शिकायत एक मुखबिर के जरिए मिली थी।

बाहरी आरोपियों ने बनाया राजधानी को ठिकाना

पुलिस की टीम जब ग्रीन हाईट कॉलोनी, गुलमोहर में फ्लेट नंबर R-24 में पहुंची तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गई। यहां पांच आरोपी अपने चार लेपटॉप के जरिए क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा पर्चियां लिख रहे थे। आरोपियों का नाम मनोज भाटिया, राज भोजवानी, पीयूष दावानी, पंकज मूलचंदानी और अजय मुखिया है। आरोपी मूल रूप से गुजरात, बिहार और इंदौर के रहने वाले हैं और उन्होंने पुलिस के शिकंजे से बचने के लिए इस फ्लेट को किराए पर लिया था। आरोपियों से पुलिस ने 4 लेपटाप और 5 मोबाइल जब्त किए हैं। इनके मोबाइल और लेपटॉप से फिलहाल 4 करोड रुपए से अधिक राशि के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की डिटेल मिली है। इसके साथ ही लाखों रूपए की सट्टा पर्चियां भी मौके से जब्त की गई हैं। पुलिस ने पांचों के खिलाफ धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस से बोले- राजधानी में रिस्क नहीं था

पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने भोपाल से ऑनलाइन सट्टा खिलाने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि राजधानी में पकड़े जाने का रिस्क नहीं था। इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस इन आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। थाना प्रभारी शाहपुरा आरएस शक्तावत के अनुसार इन आरोपियों से फिलहाल उनके क्लाइंट्स को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस इस बात की भी तफ्तीश कर रही है कि ये पांचों क्या पहले भी सट्टे के कारोबार से जुड़े रहे हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें- VIDEO : अंडमान की महिला को इंदौर के युवक ने दोस्ती कर घूमने के बहाने बुलाया… फिर चोरी की वारदात को दिया अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button