
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में मंगलवार को चौथी मंजिल पर आग लग गई। बताया जा रहा है कि एयर कंडीशनर (AC) में ब्लास्ट होने के बाद लगी थी। घटना के बाद मंत्रालय में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में केबिन से कर्मचारी बाहर निकले। सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। गनीमत रही कि कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
मार्च में भी लगी थी आग, दस्तावेज खाक
मंत्रालय (वल्लभ भवन) में 9 मार्च 2024 को गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगी थी। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 9:30 बजे कर्मचारी मंत्रालय के गेट के सामने सफाई कर रहे थे। तभी दोनों गेट के बीच बनी इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं उठते देखा गया। तुरंत नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। आग जिस हिस्से में लगी थी, वह वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग है।
आग सबसे पहले तीसरी मंजिल पर लगी थी लेकिन धीरे धीरे आग की चपेट में 1 4, 5 और 6वीं भी आ गईं। फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे के मुताबकि, चौथी मंजिल पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में लगी आग के कारणों की जांच के आदेश दिए थे।
ये भी पढ़ें- पीथमपुर में पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 10 किमी. दूर से दिख रही लपटें