
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जहांगीराबाद स्थित पुरानी जेल के सामने पानी की टंकी पर परिवार चढ़ गया। जमीन पर कब्जा करने के विरोध में बैरसिया से पीड़ित परिवार भोपाल पहुंचा है। पूर्व सरपंच पर सहित कई लोगों पर दबंगई करने का आरोप लगाया है। युवक ने टंकी पर चढ़कर खुद अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। युवक ने कब्जाधारियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार ने टंकी पर चढ़कर पेपर भी फेंके हैं। सूचना मिलने पर जहांगीराबाद थाना पुलिस सहित दमकल दस्ता मौके पर पहुंच गया है।

युवक ने वीडियो में क्या कहा ?
वायरल वीडियो में युवक ने कहा कि मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। जिस पर तहसीलदार, नजीराबाद टीआई और पटवारी बैरसिया तहसील। मेरी मां 70 सालों से उस जमीन पर रह रही हैं। उनकी एक बेटी और दो बेटा खत्म हो चुके हैं। मगर गांव के दबंग लोग अभी तक मेरे परिवार का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। इसमें भोपाल कलेक्टर, एसपी, तहसीलदार, एसडीएम कोई भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। सभी के मेरे पास कागज हैं। उसके बाद भी में निराश हूं। मेरी गेहूं की फसल रुकवा दी गई है। मेरी खुद की जमीन है, उस पर कोई मामला नहीं चल रहा है। मेरे भाई के ऊपर चार साल पहले आग लगा दी गई। गया सरपंच देवा गौर, बाबूलाल गौर, मोतीलाल गौर, राधेश्याम गौर यह सभी गांव के दबंग लोग थाने को खरीद लिया। तहसीलदार मैडम को खरीद लिया है। जय हिंद, जय भारत।
#भोपाल : #जमीन पर कब्जे के विरोध में पानी की #टंकी पर चढ़ा परिवार। पूर्व #सरपंच पर लगाया आरोप। #बैरसिया से भोपाल पहुंचा पीड़ित परिवार। कहा- #कलेक्टर, #एसपी, #एसडीएम कोई नहीं कर रहा सुनवाई।@CollectorBhopal @bhopalcomm @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/P6Gp6T5yoe
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 28, 2023
जहांगीराबाद टीआई शाहबाज खान ने कहा कि परिवार नजीराबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इनका जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। इस मामले में कार्रवाई भी चल रही है। युवक का कहना है कि मामला एसडीएम के संज्ञान में है।