
भोपाल। राजधानी के एक निजी होटल में ‘भोपाल एक साथ टीम’ (BEST) ने मध्य प्रदेश की पहली ब्रांड बुक को लॉन्च किया। इस दौरान 6 लोगों को भोपाल एंडोर्सर अवॉर्ड दिए गए। इस कार्यक्रम में भोपाल को कैसे ब्रांड की तौर पर डेवलप करें और कैसे भोपाल में ब्रांड डेवलप हुए हैं, इसको लेकर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय, सांसद आलोक शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इन लोगों को मिला भोपाल एंडोर्सर अवॉर्ड
आईपीएल प्लेयर शशांक सिंह, पर्वतारोही ज्योति रात्रि, संतूर प्लेयर श्रुति अधिकारी, वी 360 ए आई अर्णव गुप्ता, मिनाल शॉपिंग स्ट्रीट, अवनीश हसीजा को भोपाल एंडोर्सर अवॉर्ड दिया गया।
इन विषयों पर हुई खास चर्चा
डिस्कशन में भोपाल को ब्रांड बनाने के लिए राजीव अग्रवाल ने इंडस्ट्री को बढ़ाने के बात की। प्रदीप कर्मबेलकर ने स्टार्ट अप को बढ़ाने के लिए युवाओं को आगे आने के लिए कहा। आईसीएआई चेयरपर्सन भोपाल पारुल श्रीवास्तव ने निवेश पर बात की। भोपाल में ब्रांड कैसे डेवलप किया जाए इस डिस्कशन में रवि तिवारी, अलका शर्मा, अवनीश हसीजा, केनी ओबेरॉय, पंकज डांग ने अपनी बातें रखी।
हर नागरिक को शहर की ब्रांडिंग पर काम करना चाहिए – सारंग
कार्यक्रम में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- हर नागरिक को शहर की ब्रांडिंग पर काम करना चाहिए। वहीं, सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि भोपाल की अच्छी बातों को जनता तक लेकर जाएं। महापौर मालती राय ने बताया कि, नगर निगम कैसे नागरिकों की इसमें मदद कर सकता है। किशन सूर्यवंशी जी ने लोगों को प्रेरित किया। बेस्ट से दीपा द्विवेदी ने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को भोपाल के लिए प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम का संचालन अजय देवनानी और वोट ऑफ थैंक्स दिव्य अत्री ने दिया।