
भोपाल। राजधानी में डेंगू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बीते एक हफ्ते में 21 मरीज मिल चुके हैं। इसके साथ ही इस साल अब तक डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 100 से अधिक हो गई है। डेंगू के बढ़ने के पीछे जगह-जगह भरा बारिश का पानी भी है। इधर, शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कई बहुमंजिला इमारतों के बेसमेंट में 8 से 9 फीट तक पानी भरा है। इनमें डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं।
इधर, शहरभर में लार्वा सर्वे करने का दावा करने वाली जिला मलेरिया विभाग की टीम ऐसे स्थानों पर जांच तक नहीं कर रही। नगर निगम भी घरों में बर्तनों में मिलने वाले लार्वा पर ही स्पॉट फाइन लगाने तक सीमित है। विशेषज्ञों का कहना है कि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो बेसमेंटों में पल रहे लार्वा डेंगू विस्फोट का कारण बन सकते हैं। दरअसल, डेंगू के लिए जिम्मेदार मच्छर ठहरे हुए साफ पानी में ही पनपता है। ऐसे में बेसमेंट में भरा बारिश का पानी डेंगू मच्छरोें के प्रजनन के लिए सबसे मुफीद होता है।
मलेरिया विभाग की है जिम्मेदारी
पानी में डेंगू फैलाने वाले मच्छर का लार्वा मिलने पर पानी को फिंकवा कर लार्वा नष्ट कराने की कार्रवाई मलेरिया विभाग का अमला करता है। मलेरिया विभाग, नगर निगम और आशा कार्यकर्ता व एएनएम की टीम सर्वे का कार्य करती है। बीते साल 136 टीमें डेंगू लार्वा सर्वे में लगाई गई थीं। इस बार महज 44 टीमें ही फील्ड में हैं।
शहर में डेंगू लार्वा सर्वे की स्थिति
- 2.83 लाख घरों में लार्वा सर्वे।
- 8,763 घरों में मिला डेंगू लार्वा।
- 20.90 लाख कंटेनरों की जांच।
- 10,276 कंटेनरों में मिले लार्वा को नष्ट किया गया।
- 101 मरीज अब तक मिले डेंगू पॉजिटिव
- 4,500 से ज्यादा डेंगू के संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं शहर में अब तक।
करोंद सब्जी मंडी
करोंद सब्जी मंडी के सामने बहुमंजिला रिहायशी बिल्डिंग में बने अंडरग्राउंड पार्किंग मे पानी भरा है।
मारवाड़ी रोड
मारवाड़ी रोड पर बने पुराने बहुमंजिला मार्केट के बेसमेंट में 8 फीट से ज्यादा पानी भरा है।
काजीकैंप
काजीकैंप में पेट्रोल पंप के पास नाले पर बने एक रिहायशी भवन के बेसमेंट में 2-3 फीट पानी जमा।
रहवासी हो रहे परेशान, सता रहा डेंगू का डर
भानपुर के रहने वाले आकाश द्विवेदी ने बताया कि, बारिश के बाद हमारे इलाके में मच्छरों की संख्या अचानक बढ़ गई है। मेरी दुकान के नीचे बेसमेंट में भी पानी भरा हुआ है। कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। डेंगू संक्रमण का डर बना रहता है।
कोलार की रहवासी शीलम शुक्ला ने बताया कि, हमारे अंडरग्राउंड पार्किंग में बारिश का पानी भरा हुआ है। यहां गंदगी और बदबू के साथ मच्छरों की भरमार भी हो गई है। हम बिल्डर से लेकर नगर निगम को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन बेसमेंट से पानी नहीं निकाला गया।
ये भी पढ़ें- मप्र में सड़कों को ‘कैटल फ्री’ करने रोडमैप बना, भोपाल समेत 6 जिलों में प्रोजेक्ट शुरू