
भोपाल। 1 अगस्त की दोपहर को बैंक से घर लौटते समय भोपाल के मार्बल कारोबारी के बेटे अहमद से कीलनदेव टावर चौराहे के पास 5 लाख 25 हजार रुपए की लूट हुई थी। पुलिस ने 8 घंटे ही इस लूट की वारदात का का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस की तफ्तीश के बाद खुलासा हुआ कि पीड़ित के करीबी दोस्त ने ही अपने तीन अन्य साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने अपराधियों को पुराने भोपाल के भारत टॉकीज चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद चारों आपस में पैसे बांटने की फिराक में थे। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूट की पूरी राशि बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी अशोका गार्डन, तलैया और टीलाजमालपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
दोस्त ही निकला लूट का मास्टरमाइंड
18 वर्षीय अहमद अरेरा एमपी नगर स्थित एक प्राइवेट बैंक से 5 लाख 25 हजार रुपए के चेक का भुगतान लेने जब बैंक गया था तब आरोपी दोस्त अनस भी उसके साथ था। पैसे लेकर लौटने के दौरान अनस ने अपने तीन अन्य दोस्तों को अहमद की लोकेशन वाट्सएप पर सेंड की। इसके बाद वह बहाना बनाकर कहीं और चला गया। इसी बीच उसने अपने दोस्तों को लोकेशन सेंड किया। हबीबगंज पुलिस ने वारदात में शामिल अनस और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अल्ताफ, अनस, अयान और अल्फाज हैं। उन चारों का पैसे लूटकर आपस में बांटने की साजिश थी। अनस की मां पुलिस विभाग में ही कार्यरत है।
https://x.com/psamachar1/status/1819653126615388168
चाकू की नोक पर छीनी चाबी
अहमद रजा ने हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई कि एमपी नगर स्थित एक प्राइवेट बैंक में उसके पिता ने 5 लाख 25 हजार रुपए के चेक का भुगतान लेने भेजा था। उसके साथ अनस भी बैंक गया था। बैंक से पैसे लेकर उसने स्कूटर की डिग्गी में रख दिया। इस बीच अनस बहाना बनाकर कहीं और चला गया। अहमद जब कीलनदेवी टावर चौराहे के पास पहुंचा तो दो बदमाशों ने पीछे से स्कूटर को धक्का देकर गिरा दिया और चाकू निकालकर स्कूटर की चाबी छीन ली। दोनों बाइक से आए थे और चेहरे को कपड़ों से ढक रखा था। इसके बाद बदमाशों ने डिग्गी में रखे 5 लाख 25 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।
मार्बल और ग्रेनाइट कारोबारी हैं अहमद के पिता
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग 18 साल के अहमद रजा के पिता सत्तार का मार्बल और ग्रेनाइट का कारोबार है। उनका लालघाटी कोहेफिजा, जिंसी, जहांगीराबाद समेत शहर में अन्य जगहों पर मार्बल की दुकानें हैं, साथ ही उनका रियल स्टेट का भी बिजनेस है।
किसी करीबी पर पहले ही था शक
अहमद और उसके परिजनों ने साथी अनस पर पहले ही शक जताया था, क्योंकि अनस लंबे समय से अहमद से 50 हजार रुपए उधार मांग कर रहा था। जिन्होंने पैसे लूटे उन्हें गाड़ी की डिग्गी तक में पैसे रखे होने की जानकारी थी। अहमद के पिता ने बताया कि वो दोनों हमेशा साथ रहते थे।
ये भी पढ़ें- BHOPAL NEWS : दिनदहाड़े 5 लाख 25 हजार की लूट, बाइक से आए, टक्कर मारी, डिग्गी खुलवाई और पैसे ले भागे बदमाश