ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal Crime News : तीन दिन से लापता बच्ची का शव मिला, मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में रहती थी

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शाहजहांनाबाद में तीन दिन से लापता बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि बच्ची मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में रहती थी। उसी बिल्डिंग के ब्लॉक नंबर 1 में पानी की टंकी में बच्ची का शव मिला है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

मासूम बच्ची का शव मिलने के बाद से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। इलाके में जमकर हंगामा हो रहा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हत्या की आशंका

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब सभी फ्लैट की तलाशी ली जा रही थी, तभी वहां एक बंद फ्लैट को लेकर खुलवाने की मांग की गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। आज उसी फ्लैट के अंदर रखी पानी की टंकी में बच्ची का शव मिला है।

तीन दिन से लापता मासूम का शव मिला।

100 से ज्यादा पुलिसकर्मी तलाश कर रहे थे

जानकारी के मुताबिक, बाजपेयी नगर की मल्टी से 5 साल की बच्ची मंगलवार (24 सितंबर) दोपहर 12 बजे लापता हुई थी। ड्रोन, डॉग स्क्वॉड, साइबर और 5 थानों के 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी उसकी तलाश में लगे थे। बच्ची की तलाश में 1000 से ज्यादा फ्लैटों की तलाशी ली गई। गोताखोरों ने मल्टी के पास नालों, पानी की टंकियों और अन्य जल स्रोतों में भी बच्ची की तलाश की।

घटनाक्रम का VIDEO देखें….

किताब लेने का कहकर घर से निकली थी

मंगलवार को बच्ची उस समय लापता हुई, जब वह अपनी दादी के साथ बड़े पापा के घर आई थी। बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में बच्ची रहती थी, उसी के सेंकड फ्लोर पर उसके बड़े पापा रहते थे। इसी दौरान बच्ची अपनी दादी से किताब लेने का कहकर नीचे अपने फ्लैट के लिए निकली थी। तब उसके माता-पिता घर पर नहीं थे।

इसी बीच मल्टी में नगर निगम के कर्मचारी फॉगिंग के लिए आए हुए थे। जिसके कारण बिल्डिंग में धुआं हो रहा था। जब काफी देर तक बच्ची नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला।

संबंधित खबरें...

Back to top button