
भोपाल। रॉ मटेरियल सप्लाई करने के बहाने मदुरई के व्यापारी का अपहरण कर फिरौती के 21 लाख रुपए वसूलने वाले हरियाणा की गैंग का क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि व्यापारी को झांसा देकर भोपाल बुलाया और फिर बदमाशों ने स्विफ्ट कार से अपहरण कर लिया। फरियादी को भोपाल से देहात के रास्तों पर घुमाते रहे। देसी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर 21 लाख रुपए ऐंठे। परिवार के सदस्यों के फोटो लेकर रिपोर्ट करने पर परिजनों को मारने की धमकी दी थी। फरियादी को गुना (बीनागंज, चाचौंडा) के पास छोड़कर भाग गए थे आरोपी। तीनों आरोपी हरियाणा भागने की तैयारी में थे।
#भोपाल : #मदुरई के व्यापारी का #अपहरण कर #फिरौती के #21_लाख_रुपए वसूलने वाले #गैंग का #क्राइम_ब्रांच ने किया खुलासा, #3_आरोपी हिरासत में। देखें VIDEO | #Bhopalpolice #CrimBranch #kidnapped #Maduraibusinessman #PeoplesUpdate pic.twitter.com/cjLJuB9550
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 1, 2023
ये है मामला
क्राइम ब्रांच थाने के मुताबिक वी. सतीश मदुरै, तमिलनाडु के निवासी हैं और प्लास्टिक मटेरियल की फैक्ट्री चलाते हैं। उन्हें किसी कौशिक नामक व्यक्ति ने 70 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से 25 टन माल सप्लाई करने का वॉट्सएप किया था। 21 जून को कौशिक ने उन्हें वॉट्सएप जानकारी दी कि माल रेडी है, लिहाजा आप भुगतान कर दें। सतीश ने बताया कि वह बगैर माल की क्वालिटी चैक किए भुगतान नहीं करेंगे। इस पर कौशिक ने उन्हें भोपाल आकर माल चैक करने का बोला। 23 जून को सतीश फ्लाइट से दोपहर करीब 12 बजे भोपाल पहुंचे और उसे फोन किया। इस पर कौशिक ने उन्हें ऑटो से आसाराम चौराहे पर बुलाया। सतीश जैसे ही यहां पहुंचे उन्हें मारुति स्विफ्ट कार में सवार दो लोगों ने रिसीव कर कार में बिठा लिया। रास्ते में दोनों युवकों ने पिस्टल और चाकू अड़ाकर सतीश के पास रखे 40 हजार रुपए छीन लिए और एक अज्ञात मकान में ले जाकर बंधक बना लिया गया।
7 अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कराए 21 लाख रुपए
सतीश को जिस मकान में बंधक बनाया गया था, वहां एक बुजुर्ग व्यक्ति भी था। इस दौरान बदमाशों ने सतीश को पिस्टल दिखाते हुए वीरा इंडस्ट्रीज के अकाउंट से सात बैंक अकाउंट्स में 21 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा दिए। इसके बाद मकान पर मौजूद बुजुर्ग ने उनका मोबइल भी छीन लिया। इसके बाद बदमाश उन्हें कार में लेकर इधर-उधर घुमाते रहे और रात करीब साढ़े 10 बजे बदमाशों ने उन्हें भोपाल-इंदौर मार्ग पर यह कहते हुए छोड़ दिया कि यहां से इंदौर चले जाओ। सतीश जैसे-तैसे इंदौर और वहां से अपने घर पहुंचे। उन्होंने परिवार वालों को जब घटना की जानकारी दी तो घरवालों ने रिपोर्ट दर्ज कराने का बोला। गुरुवार को सतीश वापस भोपाल आए और क्राइम ब्रांच पहुंचकर घटना की शिकायत की। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण, लूट और आपराधिक षड्यंत्र रचने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।