ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

Bhind News : गोहद तहसील ऑफिस में तमतमाए बाबू ने महिला को जूतों से पीटा, चेहरे पर बरसाए थप्पड़, वीडियो वायरल

भिंड जिले की गोहद तहसील में हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां तहसील में पदस्थ बाबू ने महिला को जूतों से पीटा और चेहरे पर थप्पड़ मारे। महिला अपने किसी काम को लेकर तहसील ऑफिस पहुंची थी। वह अपने काम के बारे पूछ रही थी। इसी बीच गुस्से में तमतमाए बाबू ने अपना जूता निकाला और उसे पीटने लग गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चीखती-चिल्लाती रही महिला,  बेरहमी से पीटता रहा बाबू

घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। फरियादी महिला दीपा गांव से किसी सरकारी काम को लेकर तहसील कार्यालय पहुंची थी। उसका आरोप है कि तहसील में पदस्थ बाबू नवल किशोर गौड़ ने उससे काम के बदले पैसे लिए थे, लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं कर रहा था। जब उसने इसका विरोध किया तो बाबू ने महिला की पिटाई शुरू कर दी। विवाद बढ़ते ही बाबू ने गाली-गलौज शुरू कर दी। महिला के चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिए। इस दौरान वह चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन आरोपी बाबू बेरहमी से उसकी पिटाई करता रहा। घटना के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

आरोपी बाबू पर निलंबन की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां  उसका इलाज जारी है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी बाबू के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस मामले में एसडीएम पराग जैन ने कहा कि पिटाई का VIDEO मिला था। जिसके बाद बाबू पर कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर कार्यालय भेजा था। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेश पर आरोपी बाबू को सस्पेंड कर दिया है।

ये भी पढ़ें- https://peoplesupdate.com/users-are-now-limiting-social-media-posts-to-avoid-going-viral-and-trolling/ 

संबंधित खबरें...

Back to top button