ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : भिंड में पुलिस ने पकड़ी 1 करोड़ 5 लाख की अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार

भिंड। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया है। शातिर शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए दवाइयों के बॉक्स में शराब की बोतलें भरकर ले जा रहे थे। मुखविर की जानकारी पर जिले की लहार पुलिस ने जब शाहपुरा मोड़ पर चैक-पाइंट लगाकर ट्रक की जांच की तो तस्करी के इस काले खेल का भंडाफोड़ हो गया।

खाद-बीज की रॉयल्टी और शराब की स्मगलिंग

लहार जिले के थाना प्रभारी वरूण तिवारी के अनुसार इस केस में पकड़े गए ट्रक चालक भूराराम पिता मोढ़ाराम जाट निवासी बाड़मेर से पूछताछ की गई तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। यह ट्रक खाद-बीज की रॉयल्टी के जरिए राजस्थान से अवैध शराब देश के कई इलाकों में पहुंचाता था। फिलहाल पुलिस की तफ्तीश के दौरान ये खुलासा हुआ है कि शराब के तस्कर इतने शातिर हो गए हैं कि वे हर दो सौ किलोमीटर पर ड्राइवर बदल देते हैं। इसके साथ ही सत्करों का एक गुर्गा इस ट्रक के आगे या पीछे रहकर इस पर नजर रखता है। ऐसे में ड्राइवर को भी ये पता नहीं रहता कि इस ट्रक को किस जगह ले जाना है। इस केस में भी यही कहानी निकलकर सामने आई है।

6000 लीटर से भी ज्यादा शराब बरामद

ट्रक के अन्दर खाद-बीज के 604 कार्टून थे जिनके अंदर 6218 लीटर शराब भरी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 5 लाख रूपए की 6218 लीटर अवैध शराब और 20 लाख रूपए कीमत का ट्रक कब्जे में लिया है। भिंड एसपी मनीष खत्री के मुताबिक इस केस में अवैध शराब के असली तस्करों तक पहुंचने के लिए कई एंगल से जांच जारी है और उम्मीद है कि असली गुनहगार जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

(इनपुट – विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- इंदौर : युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, दीवारों पर चिपकाए सुसाइड नोट; देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button