
भावनगर। गुजरात के भावनगर जिले में भीषण सड़क हुआ है। यहां भावनगर-तलाजा हाईवे पर एक निजी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 10 घायल हो गए। भावनगर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसा तलाजा तालुका गांव के ट्रैपज के पास हुआ।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। बस सूरत से राजुला की तरफ जा रही थी। बस ने डंपर ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस सवारियों ने ही हादसे की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। राहगीरों की मदद से डैमेज बस से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।