इंदौरमध्य प्रदेश

Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस की यात्रा में लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे, राहुल गांधी ने बुलाया तो भाग गए युवक

मध्यप्रदेश में कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आज छठवां दिन है। सोमवार को यह यात्रा इंदौर (Indore) के बड़ा गणपति चौराहे से शुरू हुई। शहर के सांवेर रोड मॉडर्न चौराहे के पास यात्रा में दो युवकों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए। नारा सुनकर राहुल गांधी वहीं रुक गए, उन्होंने अपने साथियों से नारा लगा रहे युवकों को बुलाकर लाने को कहा। तब तक दोनों युवक भाग निकले थे।

कांग्रेस नेता पर केस दर्ज

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने के मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के आईटी विभाग के प्रमुख अभय तिवारी और पत्रकार पीयूष बबेले के खिलाफ रविवार को केस दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी के आईटी सेल द्वारा साझा किए गए वीडियो में ‘छेड़छाड़’ की गई है ताकि इस सफल यात्रा को बदनाम किया जा सके। कांग्रेस ने कहा कि हम भाजपा के ऐसे घिनौने हथकंडों के लिए तैयार हैं और उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा।

भारत जोड़ो यात्रा का कार्यक्रम

भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम के मुताबिक, यात्रा इंदौर के बड़ा गणपति से चलकर मरीमाता चौराहे पहुंचेगी। वहां से यह यात्रा आगे बढ़ेगी और विधायक संजय शुक्ला के फॉर्म हाउस तक जाएगी। वहां पर यात्री लंच करेंगे। वहीं, यात्रा का आज सांवेर में रात्रि विश्राम होगा। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा रविवार को महू-राऊ होते हुए इंदौर पहुंची थी।

ये भी पढ़ें- MP में भारत जोड़ो यात्रा पहुंचते ही बदले कांग्रेस के सुर, जयराम रमेश बोले- सावारकर से जुड़ा अध्याय समाप्त हो चुका है

12 दिन में 6 जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा

12 दिन में यात्रा मध्य प्रदेश के 6 जिले बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और आगर-मालवा में घूमेगी। मप्र में राहुल 399 किलोमीटर पैदल चलेंगे। यात्रा 4 दिसंबर को आगर होते हुए राजस्थान में एंट्री करेगी।

ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra : महू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने चलाई बाइक, देखें VIDEO

7 सितंबर से शुरू हुई थी भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बीते 7 सितंबर से तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। कांग्रेस की 3750 किमी की यह यात्रा 12 राज्यों से गुजरेगी। यह दक्षिण में कन्याकुमारी से उत्तर में कश्मीर तक 3,750 किमी का सफर पूरा करेगी। इस यात्रा में राहुल गांधी बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button