
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के खागा क्षेत्र में बुधवार को कोहरे के कारण एक टूरिस्ट बस पलट गई। इस हादसे में 11 यात्री घायल हो गए। एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर गौरैया माता मंदिर के पास अजमेर शरीफ से कोलकता जा रही टूरिस्ट बस खड़े ट्रक में भिड़ने के बाद पलट गई। बस में सवार 45 लोगों में 11 को चोट आयी है। जिसमें 10 लोग सदर अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि एक को कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सभी यात्री कोलकता के रहने वाले है। घायलों में आठ महिलाएं, 3 पुरूष शामिल है। चिकित्सकों के अनुसार सभी यात्री खतरे से बाहर हैं।
आज की अन्य खबरें…
बाराबंकी में डीएम ऑफिस के सामने ग्रामीण ने आत्मदाह का प्रयास किया, पीएम आवास योजना की दूसरी किस्त नहीं मिलने पर उठाया कदम
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सरकारी आवास योजना के तहत कथित तौर पर पैसा नहीं मिलने पर एक व्यक्ति ने बुधवार को डीएम ऑफिस के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास किया। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, रामनगर थाना क्षेत्र के डीह अशोकपुर के जुबैर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने घर के निर्माण के लिए दूसरी किस्त का भुगतान न होने को लेकर आज डीएम सत्येन्द्र कुमार से मुलाकात की। अधिकारियों के मुताबिक, कार्यालय से बाहर आने के कुछ ही देर बाद जुबैर ने अपने ऊपर कुछ ज्वलनशील तरल पदार्थ छिड़क लिया और आग लगा ली। वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे रोका और आग बुझाई एवं उसे अस्पताल ले गए।
पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप
डीएम सत्येंद्र कुमार ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा- जुबैर के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत सचिव ने 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। उक्त पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। हमने परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। आवास योजना के तहत पैसे की दूसरी किस्त जल्द ही दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित जुबैर के सात छोटे-छोटे बच्चे हैं। पूरा परिवार पल्ली तानकर झोपड़ी में रहता है।
चीन के जियांग्शी प्रांत में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, 25 की मौत; 102 लोगों को बचाया गया
बीजिंग। चीन के जियांग्शी प्रांत में बुधवार को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। इस दौरान 25 लोगों की मौत हो गई। जियांग्शी प्रांत के युशुई जिले के अधिकारियों ने बताया कि आज दोपहर 3 बजकर 24 मिनट पर शॉपिंग मॉल के भूतल में आग लग गई। उन्होंने बताया कि 120 कर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। इनमें अग्निशमन विभाग के अलावा पुलिस और स्थानीय सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं। राहत एवं बचाव अभियान जारी है। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।