राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा: टी-शर्ट के ऊपर जैकेट पहने नजर आए राहुल, पठानकोट बॉर्डर पर कहा- मैं आपका दर्द बांटने आया हूं

जम्मू-कश्मीर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव जम्मू-कश्मीर पहुंच चुकी है। शुक्रवार को बारिश के बीच कठुआ के लखनपुर से यात्रा की शुरूआत हुई। इस दौरान राहुल गांधी रेनकोट में नजर आए। यात्रा के दौरान यह पहली बार है जब राहुल गांधी ने टी-शर्ट के ऊपर कोई और कपड़ा पहना है। यहां उनकी यात्रा में शिवसेना नेता संजय राउत भी शामिल हुए।

नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार शाम जम्मू-कश्मीर पहुंची थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने हाथ में मशाल लेकर उनका स्वागत किया था। इस दौरान राहुल गांधी ने पठानकोट बॉर्डर पर कहा कि, आप किसी भी धर्म जात के हो, बच्चे या बुजुर्ग हो आप इस देश के हैं। मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं। मेरे दिल में आपके लिए मोहब्बत है। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने बहुत दुख देखे हैं। मैं यहां के लोगों का दुख-दर्द बांटने आया हूं।

कड़ाके की ठंड में भी राहुल ने नहीं पहना जैकेट

दरअसल, कुन्याकुमारी से यात्रा शुरू करने से लेकर पंजाब-हिमाचल तक राहुल गांधी केवल टी-शर्ट पहने दिखाई दिए। इसको लेकर वह काफी चर्चा में भी रहे थे। कड़ाके की ठंड में भी राहुल का केवल टी-शर्ट पहनना एक मुद्दा बन गया था। बीजेपी के कई नेताओं ने इस पर सवाल भी उठाए थे।

7 सितंबर से शुरू हुई यात्रा… 30 जनवरी को समापन

3750 किमी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी को श्रीनगर में यात्रा का समापन होगा। कश्मीर के लालचौक पर राहुल गांधी तिरंगा फहराकर यात्रा का समापन करेंगे। 125 दिन में यात्रा ने तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश को कवर किया। भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी 2023 को जम्मू-कश्मीर पहुंची, यहां वे 9 दिन रहेंगे। इस यात्रा में राहुल गांधी बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।

भारत जोड़ो यात्रा के समापन को कांग्रेस विपक्षी एकता की ताकत दिखाना चाहती है, जिसके लिए समान विचारधारा वाले 21 दलों के नेताओं को न्योता भेजा गया है। हालांकि केसीआर से लेकर अरविंद केजरीवाल, एचडी देवगौड़ा और ओवैसी जैसे करीब 8 राजनीतिक दलों के नेताओं को नहीं बुलाया गया है।

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि, 26 जनवरी से 26 मार्च तक हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जाएगा। जो भारत जोड़ो का संदेशा हर बूथ और ब्लॉक में पहुंचाएगा। इसमें गांव-गांव में घर-घर संपर्क किया जाएगा। भारत जोड़ो यात्रा चुनावी यात्रा नहीं विचारधारा आधारित यात्रा है। पदयात्रा में इस भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य के बारे में जानकारी देने के साथ केंद्र व राज्य सरकार की असफलताएं बताई जाएगी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button