ताजा खबरराष्ट्रीय

देश में हरित क्रांति के जनक एम. एस. स्वामीनाथन का निधन, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली। भारत को हरित क्रांति की सौगात देने वाले महान वैज्ञानिक डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन का 98 साल की उम्र में निधन हो गया। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में गुरुवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। तमिलनाडु के कुम्भकोणम में 7 अगस्त 1925 को जन्में डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन पौधों के जेनेटिक वैज्ञानिक थे। 1966 में उन्होंने मैक्सिको के बीजों को पंजाब की घरेलू किस्मों के साथ मिश्रित करके उच्च उत्पादकता वाले गेहूं के संकर बीज विकसित किए थे। कृषि वैज्ञानिक एम. एस. स्वामीनाथन को ‘फादर ऑफ ग्रीन रेवोल्यूशन इन इंडिया’ यानी ‘हरित क्रांति के पिता’ भी कहा जाता है।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

बिहार के सहरसा में बिजली का करंट लगने से युवक की मौत

सहरसा। बिहार में सहरसा जिले के सहरसा सदर थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। वार्ड नंबर 29 झपड़ा टोला निवासी गोपाल शर्मा (27) बुधवार रात कहीं जा रहा था। उसी दौरान बिजली के खंभे से टूटकर गिरे तार के संपर्क में आ जाने से उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

राजस्थान के बीकानेर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। देसलसर निवासी दो युवक बाइक पर सवार होकर बीकानेर से अपने गांव की ओर जा रहे थे। गंगाशहर थाना क्षेत्र में नोखा रोड पर चांडक पेट्रोल पंप से आगे और पलाना से करीब ढाई किमी पहले सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी करवाई कर ट्रक को बीछवाल में जयपुर बाइपास पर पकड़ लिया। ट्रक मुंबई से लुधियाना जा रहा था।

संबंधित खबरें...

Back to top button