
सिंगरौली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सिंगरौली क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार सभी आवश्यक निर्णय लेगी। सिंगरौली में एयरपोर्ट बनाया जाएगा। इसके साथ ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित नागरिकों को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए अन्य स्थानों पर ले जाने की व्यवस्था की जाएगी। स्टेडियम निर्माण, सामुदायिक केन्द्र निर्माण और विकास से संबंधित प्राप्त सुझावों पर राज्य सरकार अमल करेगी। डॉ. यादव ने आज सिंगरौली में हुए कार्यक्रम में 253 करोड़ की लागत से 73 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने राज्य ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों को 58 करोड़ 68 लाख रूपए के बैंक ऋण एवं आरएफ और सीआइफ फंड की राशि का सिंगल क्लिक से वितरण भी किया। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, पंचायत और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह, सीधी जिले के राजेश मिश्रा, विंध्य अंचल के विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सिंगरौली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा बड़ी घोषणाएं…@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/aKShVbXJa9
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 7, 2024
आज की अन्य खबरें…
सारण में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, दहेज के लिए ससुराल पक्ष ने उतारा मौत के घाट
छपरा। बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र मे दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाह के महज तीन माह के अंदर ही नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि एकमा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा आमडाढी गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह की पुत्री स्नेहा कुमारी (24) का विवाह तीन माह पूर्व मांझी थाना क्षेत्र के नचाप गांव निवासी रमण कुमार सिंह से हुआ था। दहेज में 18 लाख रुपए नकद सहित अन्य सामान भी स्नेहा के मायके वालों ने दिया था। गुरुवार को स्नेहा के ससुराल वालों के पड़ोसियों ने उसके मायके वालों को जानकारी दी कि उनके पुत्री की मौत हो गई है। इसके बाद पहुंचे मायके वालों ने शव के गले पर निशान देखकर इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मृतका के मायके वालों से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।