ताजा खबरराष्ट्रीय

Mumbai Fire News : मुंबई के अंधेरी में 14 मंजिला बिल्डिंग के 10वें फ्लोर पर लगी आग, 3 लोगों की मौत

मुंबई। मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला में एक 14 मंजिला इमारत में बुधवार सुबह आग लग गई। हादसे में 2 बुजुर्ग समेत 3 लोगों की मौत हो गई। आग लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के रिया पैलेस बिल्डिंग के 10वें फ्लोर पर लगी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

मृतकों की हुई पहचान

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 8.00 बजे अंधेरी इलाके में लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के रिया पैलेस बिल्डिंग के 10वें फ्लोर पर आग लगी। फायर ब्रिगेड की टीम ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 9 बजे तक आग पर काबू पाया। हादसे में एक परिवार के दो सदस्य और उनके एक नौकर की मौत हो गई। मृतकों की पहचान चंद्रप्रकाश सोनी (74), कांता सोनी (74) और पेलुबेटा (42) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि, आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। जांच की जा रही है।

13 अक्टूबर को भी सामने आई थी आग की घटना

इससे पहले अक्टूबर महीने में ही मुंबई के चेंबूर इलाके के सिद्धार्थ कॉलोनी में 3 मंजिला इमारत में आग लग गई थी। जिसमें एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी। घटना 13 अक्टूबर सुबह 5:20 बजे की थी। चश्मदीदों ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान आग में भड़की। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि आग शॉर्ट सर्किटिंग के कारण लगी थी। शॉर्ट सर्किट से दुकान में धमाका हुआ और आग पूरी इमारत में फैली।

ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में खुलासा : 2 लाख में सौदा… 3 महीने बनाया प्लान, YouTube से सीखी फायरिंग, Snapchat और Instagram का भी इस्तेमाल

संबंधित खबरें...

Back to top button