
भोपाल। राजधानी भोपाल वन मंडल के अंतर्गत समरधा रेंज के भानपुर बीट में भालू ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल उन्हें जेपी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बुजुर्ग ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया हॉस्पिटल भेजा गया है।
शौच के लिए जंगल गया था व्यक्ति
जानकारी के अनुसार, भानपुर बीट के कक्ष क्रमांक RF 216 नया डेरा केकड़िया गांव के छगन पिता विस्ता आदिवासी नामक व्यक्ति पर रविवार सुबह जंगल में शौच के लिए गया था, तभी भालू ने उन पर हमला किया गया। घायल व्यक्ति को तत्काल शहर के जेपी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, अस्पताल के गेट के पास उनकी मृत्य हो गई। इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया हॉस्पिटल भेजा गया है।
साथ ही पुलिस एवं प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। वहीं गांव में स्थिति शांति पूर्ण और नियंत्रण में होना बताया जा रहा है।
परिवार को दी सहायता राशि
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक छगन के परिवार को तात्कालिक सहायता राशि के 10 हजार रुपए प्रदान किए गए। साथ ही शासनादेश अनुसार सहायता राशि के 8 लाख रुपए प्रदान करने की कार्यवाही भी की जा रही है।
#भोपाल : वन मंडल के #समरधा_रेंज में #भालू के हमले से एक व्यक्ति की #मौत, भानपुर सर्कल नयाडेरा (केकड़िया) गांव के #छगन_आदिवासी की मौत। सुबह सात बजे की #घटना, शव को #पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वन विभाग के आला #अफसर मौके पर।#BhopalPolice #Bhanpurcircle #bearattack #ForestDepartment… pic.twitter.com/ALT0lwXARb
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 16, 2023
(इनपुट- संतोष चौधरी)