राष्ट्रीय

राजस्थान में बड़ा हादसा : बारातियों को ले जा रही कार चंबल में गिरी, दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत

राजस्थान के कोटा जिले में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बारातियों को लेकर जा रही एक कार कोटा के नयापुरा पुलिया पर चंबल नदी में अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत की हो गई। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया है।

हादसे के बाद पानी पर तैरता दूल्हे का साफा।

कहां जा रही थी बारात?

पुलिस के मुताबिक बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन के भैरुनाला की हरिजन बस्ती जा रही थी। इनके साथ बारातियों की एक बस भी जा रही थी, जो आगे निकल गई थी। इस बस में 70 लोग सवार थे। ये गाड़ी रास्ता भटक कर छोटे पुल पर आ गई और नियंत्रण से बाहर होकर नदी में गिर गई। 7 शव गाड़ी से और 2 शव रेस्क्यू ऑपरेशन में पानी से बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है। निगम गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि हादसा रविवार सुबह 5:30 बजे हुआ था।

सीएम गहलोत ने शोक जताया

मुख्यमंत्री गहलोत ने घटना पर शोक जताते हुए लिखा है कि, ‘कोटा में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने से दूल्हे सहित 9 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। कलक्टर से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।’

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button