राष्ट्रीय

Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर, मुठभेड़ में एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इस दौरान कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया। पुलिस को आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

पिछले 3-4 महीने से इलाके में एक्टिव थे आतंकी

IGP कश्मीर विजय कुमार ने एनकाउंटर के बारे में बताया कि, आतंकियों के बारे में सूचना मिलने पर पूरे कश्मीर में कई जगहों पर नाका लगाया हुआ था। जिसके बाद गुलमर्ग के पास किरीरि क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए। इस ऑपरेशन के दौरान 1 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए। IGP कश्मीर ने बताया कि- ये आतंकी उस इलाके में 3-4 महीने से एक्टिव थे, जिन्हें काफी से समय से ढूंढा जा रहा था।

इस साल अब तक 22 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया इस साल अब तक 22 पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इससे पहले मंगलवार को कश्मीर में आतंकियों ने दो वारदातों को अंजाम दिया। श्रीनगर में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को निशाना बनाया। वहीं, कुलगाम में दहशतगर्दों ने सीआरपीएफ और पुलिस की नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया। दोनों वारदातों में आतंकी भागने में सफल रहे थे।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button