क्रिकेटखेलताजा खबर

एशिया कप में भारतीय टीम को बांग्लादेश ने दूसरी बार हराया

एशिया कप : शुभमन के शतक के बाद भी भारत 6 रन से हारा

कोलंबो। शुभमन गिल (121 रन) के 5वें वनडे शतक के बावजूद भारत को शुक्रवार को एशिया कप के अंतिम सुपर-4 मैच में बांग्लादेश से 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि इससे पहले एशिया कप 2012 में भी बांग्लादेश ने भारत को हराया था। बांग्लादेश ने अपने स्पिनरों और कप्तान शाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत को जीत के लिए 266 रन का लक्ष्य देकर उसे 49.5 ओवर में 259 रन पर समेट दिया। हालांकि इस मुकाबले का नतीजा दोनों टीमों के लिए मायने नहीं रखेगा क्योंकि भारत पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है, जहां रविवार को उसका सामना श्रीलंका से होगा।

वनडे में 2000 रन और 200 विकेट का लेने वाले दूसरे भारतीय बने जडेजा

रविंद्र जडेजा वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2,000 से अधिक रन और 200 से अधिक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 14वें क्रिकेटर बन गए हैं। अपना 182वां मैच खेल रहे जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान शमीम हुसैन को आउट करके वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए। क्रिकेट के इस प्रारूप में उनके नाम पर 2578 रन दर्ज हैं। जडेजा से पहले भारत की तरफ से यह उपलब्धि महान ऑलराउंडर कपिल देव ने हासिल की थी। उन्होंने 225 मैचों में 3783 रन बनाने के अलावा 253 विकेट भी लिए थे। जडेजा वनडे में 200 विकेट लेने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले (337), जवागल श्रीनाथ (315), अजित आगरकर (288), जहीर खान (282), हरभजन (269 विकेट) और कपिल देव इस मुकाम पर पहुंचे थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button