
उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) के पतौर वन परिक्षेत्र में बाघ ने मवेशी चरवाहा पर हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में चरवाहा को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। ये घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है।
बमेरा बीट की घटना
बमेरा बीट से सटे गांव के किनारे में बाघ ने मवेशी चरवाहा पर हमला कर दिया। चरवाहा की पहचान गुड्डा बैगा (50 वर्ष) पिता छोटई बैगा बमेरा निवासी के रूप में हुई है। गुड्डा बैगा के हाथ में गंभीर चोट आई हैं।
ये भी पढ़ें- VIDEO : बांधवगढ़ में CM शिवराज की घोषणा, वन्य प्राणियों के हमले से मौत होने पर अब मिलेगा डबल मुआवजा
पतौर परिक्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंचे
सूचना मिलने पर पतौर परिक्षेत्र के अधिकारी अर्पित मेराल और वनरक्षक वीरेंद्र पटेल, नारेंद्र सिंह एवं अन्य सुरक्षा श्रमिक तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। पतौर परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा घायल गुड्डा बैगा के परिवार को 1500 रुपए की तत्काल सहायता दी गई।