
मुंबई। महाराष्ट्र का अपराध जांच विभाग (CID) बदलापुर यौन शोषण प्रकरण के आरोपी अक्षय शिंदे की मौत संबंधी मामले की जांच करेगा। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि फॉरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञों के एक दल ने मंगलवार को उस पुलिस वाहन की जांच की, जिसमें सोमवार की शाम को एक पुलिसकर्मी ने शिंदे को कथित तौर पर गोली मारी थी। शिंदे (24) पर ठाणे जिले के बदलापुर शहर में एक स्कूल में दो बच्चियों का यौन शोषण करने का आरोप था।
आरोपी ने API पर की थी फायरिंग
बदलापुर के स्कूल में अनुबंधित सफाईकर्मी शिंदे को स्कूल के शौचालय में दो लड़कियों का कथित तौर पर यौन शोषण करने के पांच दिन बाद 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। एक अधिकारी ने बताया था कि शिंदे को सोमवार शाम को उसकी पूर्व पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए एक अन्य मामले की जांच के सिलसिले में जब पुलिस के एक वाहन में ले जाया जा रहा था, तभी उसने पुलिसकर्मियों में से एक की रिवॉल्वर छीन ली और गोली चला दी।
इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शिंदे ने एक एपीआई नीलेश मोरे पर गोली चलाई, जिसके बाद पुलिस दल में शामिल एक अन्य अधिकारी ने उस पर गोली चलायी और कलवा सिविक अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के दावों पर उठ रहे सवाल
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआईडी जांच इस बात पर केंद्रित होगी कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति हथियार कैसे छीन सकता है। आरोपी चौकीदार के हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी, फिर भी उसने पुलिस की पिस्तौल कैसे छीन ली, यह बड़ा सवाल है। इसके अलावा यह भी सवाल उठ रहे हैं कि आरोपी ने पिस्तौल का लॉक कैसे खोला और गोली कैसे चलाई।
एनकाउंटर की जांच CID को सौंपी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि क्योंकि यह घटना पुलिस हिरासत में मौत से जुड़ी है, ऐसे में इसकी जांच महाराष्ट्र सीआईडी करेगी। उन्होंने बताया कि सीआईडी अधिकारियों का एक दल मुंब्रा बाईपास जाएगा जहां यह घटना हुई। वे उन पुलिसकर्मियों का बयान भी दर्ज करेंगे जो घटना के वक्त वाहन में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सीआईडी अधिकारी अक्षय शिंदे के माता-पिता के बयान भी दर्ज करेंगे। शिंदे का शव ठाणे में कलवा सिविक अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार की सुबह पड़ोसी मुंबई में सरकारी जेजे हॉस्पिटल ले जाया गया है।
अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम एक्सपर्ट डॉक्टर्स की उपस्थिति में किया जाएगा और उसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। अक्षय शिंदे के पिता अन्ना शिंदे ने अपने बेटे की कथित हत्या की जांच की मांग की है। उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस के इस दावे को चुनौती दी है कि पहले अक्षय ने एक पुलिसकर्मी पर गोली चलाई, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की जिससे उसकी मौत हो गई।
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक, घटना 12 और 13 अगस्त 2024 की है। आदर्श स्कूल में 23 साल के स्वीपर अक्षय शिंदे ने दोनों बच्चियों का यौन शोषण किया। जिसके बाद दोनों बच्चियां स्कूल जाने से डर रहीं थीं। माता-पिता को संदेह होने पर उन्होंने उनसे पूछताछ की तो पूरी बात सामने आई। एक बच्ची के माता-पिता ने उसी कक्षा की दूसरी लड़की के पेरेंट्स से संपर्क किया। जब डॉक्टर ने जांच की तो घटना के बारे में पता चला।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शुभदा शितोले ने पॉक्सो का मामला होने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं की और टालती रही। जिसके बाद बच्ची के माता-पिता ने सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से बदलापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना के दो दिन बाद 16 अगस्त को केस दर्ज किया गया। वहीं, अगले ही दिन 17 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 1 अगस्त को ही आरोपी अक्षय, स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त हुआ था।
2 Comments