
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल (Swati maliwal) ने योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने महिलाओं के कपड़ों पर टिप्पणी की थी। स्वाति ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो शेयर करते हुए कहा- महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की पत्नी के सामने स्वामी रामदेव द्वारा की गई टिप्पणी अमर्यादित और निंदनीय है।
#महाराष्ट्र के #उपमुख्यमंत्री की पत्नी के सामने #रामदेव द्वारा महिलाओं पर की विवादित टिप्पणी, #वीडियो_वायरल…@yogrishiramdev #DevendraFadnavis #PeoplesUpdate pic.twitter.com/7Kh2Eck6wd
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 26, 2022
दरअसल, पुणे में आयोजित एक योग शिविर के दौरान रामदेव ने कहा था कि महिलाएं साड़ी, सलवार और सूट में भी अच्छी लगती हैं, मेरी तरह कुछ न भी पहनें, तो भी अच्छी लगती हैं। रामदेव ने जिस आयोजन में ये बात कही वहां राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (devendra fadnavis) अपनी पत्नी अमृता के साथ मंच पर मौजूद थे।
स्वाती मालीवाल बोलीं- टिप्पणी अमर्यादित और निंदनीय है
स्वाती मालीवाल वीडियो पोस्ट कर लिखा – महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री की पत्नी के सामने स्वामी रामदेव द्वारा की गई टिप्पणी अमर्यादित और निंदनीय है। इस बयान से सभी महिलाएं आहत हुई हैं, बाबा रामदेव को इस बयान पर देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।
क्या था वीडियो में ?
योग शिविर के इस वीडियो में रामदेव कह रहे हैं- बहुत बदनसीब हैं आप। सामने के लोगों को साड़ी पहनने का मौका मिल गया। पीछे वालों को मिला ही नहीं। आप साड़ी पहन के भी अच्छी लगती हैं, सलवार सूट में भी अमृता की तरह अच्छी लगती हैं और मेरी तरह कोई न भी पहने तो भी अच्छी लगती हैं। अब तो लोग लोक-लज्जा के लिए पहन लेते हैं। बच्चों को कौन कपड़े पहनाता है पहले। हम तो 8-10 सालों तक तो ऐसे ही नंगे घूमते रहते थे। ये तो अब जाकर पांच-लेयर बच्चों के कपड़ों पर आई हैं।
संजय राउत बोले- महिलाओं के अपमान पर सरकार मौन क्यों?
रामदेव के बयान के बाद उद्धव गुट वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने पूछा- अमृता फडणवीस ने रामदेव की टिप्पणी का विरोध क्यों नहीं किया? जब राज्यपाल शिवाजी पर अपमानजनक टिप्पणी करते हैं तो कर्नाटक के मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के गांवों को अपनी राज्य की सीमा में मिलाने की धमकी देते हैं। भाजपा प्रचारक रामदेव महिलाओं का अपमान करते हैं, तो सरकार चुप रहती है। क्या सरकार ने अपनी जुबान दिल्ली के पास गिरवी रख रखी है?
एनसीपी ने किया प्रदर्शन
मुंबई एनसीपी ने रामदेव के बयान को लेकर शनिवार को प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के खिलाफ ‘बाबा रामदेव का क्या करें, सिर नीचे, पैर ऊपर, रामदेव बाबा हाय-हाय’ जैसे नारे लगाए। उनकी तस्वीरों को चप्पलों और जूतों से मारा और उनके बयान की निंदा की। राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो, राज्य प्रवक्ता संजय तटकरे, पार्टी की मुंबई महिला अध्यक्ष सुरेखाताई पेडनेकर, दक्षिण मुंबई के जिला अध्यक्ष महेंद्र पंसारे समेत अन्य लोगों ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें: न्याय हासिल करने के लिए तकनीक का दायरा बढ़ाने की जरूरत : संविधान दिवस पर बोले CJI चंद्रचूड़