
एंटरटेनमेंट डेस्क। एसएस राजामौली साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बाहुबली डायरेक्टर के रूप में जाने जाते हैं। राजामौली ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट किया है। उनकी फिल्में देश ही नहीं पूरी दुनिया में धूम मचाती हैं। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली 2’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली आज 50 साल के हो चुके हैं। उनका जन्म 10 अक्टूबर 1973 को कर्नाटक के रायचूर में हुआ था। उनका पूरा नाम ‘कोदुरी श्रीसैला श्री राजामौली’ है। बॉक्स ऑफिस पर मगधीरा, बाहुबली और आरआरआर जैसी धमाकेदार फिल्में देने वाले इस नमचीन निर्देशक ने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल किया है।
राजामौली की स्ट्रगल कहानी उन्हीं की ‘मुंह-जुबानी’
राजामौली एक इंटरव्यू में बताते हैं कि वह अपनी भाभी को अम्मा कहकर पुकारते हैं। उनका जन्म एक रिच फैमिली में हुआ था। उनका अच्छा खासा खाना-पीना और रहन-सहन था। फिर एक दिन उनके परिवार पर दुख के बादल छाए और फिर उन्हें गरीबी के दिन देखने पड़े। राजामौली के पिता के पास कर्नाटक में 360 एकड़ जमीन थी। उन्होंने बताया- “उस समय मेरी उम्र करीब 10-11 साल की रही होगी, तभी मेरे पिता ने सब कुछ खो दिया था।” ऐसे में जिस आलीशान घर में राजामौली ने पूरा बचपन बिताया उसे छोड़कर चेन्नई में छोटे से मकान में शिफ्ट हो गए। उस वक्त राजामौली के पूरे परिवार ने गरीबी में जिंदगी बिताई। उनके घर में 13 लोग थे और सभी साथ रहते थे। उस समय सबको एक ही चिंता रहती थी, कि घर का किराया कैसे देंगे ?
पड़ोसन ने कहा ‘निकम्मा’ तो भाभी ने दिया जवाब
राजामौली कहते हैं कि – “घर में सिर्फ बड़ा भाई ही कमाता था और इसके बाद उनकी शादी हो गई। उस समय मैं 22 साल का था और कमाने के लिए कुछ नही करता था। मेरे पिता भी 5 साल तक मुझे कहते रहे कि कुछ कर ले, कुछ कर ले लेकिन में कुछ भी नही करता था। ऐसे में पड़ोस में रहने वाली एक आंटी ने मुझे डांट दिया कि राजामौली किसी भी काम का नहीं है। इस पर मेरी भाभी मां जबाव दिया।” उन्होंने कहा- “मैं नहीं चाहती कि मेरे किसी भी बच्चे को गलत नाम या अपशब्द से पुकारा जाए।”… इसके बाद से राजामौली ने जिंदगी को सीरियसली लेना शुरु कर दिया।
‘शिवगामी’ के किरदार के लिए ‘श्रीदेवी’ को करना चाहते थे कास्ट
एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म बाहुबली में लोकप्रिय किरदार शिवगामी के रोल के लिए श्रीदेवी उनकी पहली पसंद थीं, लेकिन उन्होंने यह किरदार निभाने से मना कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजामौली जब इस किरदार के लिए श्रीदेवी के पास पहुंचे, तो उन्होंने काफी ज्यादा फीस मांगी थी। राजामौली ने इतनी फीस देने से इंकार कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीदेवी ने इस रोल के लिए 6 करोड़ रुपए मांगे थे।
फिल्मी कहानी से कम नहीं है राजामौली की ‘लव स्टोरी’
2001 में राजामौली ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की और उसी साल शादी भी कर ली। उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उनकी पत्नी रामा राजामौली पहले से ही शादीशुदा और एक बच्चे की मां थीं। वे तलाकशुदा थीं। बताया जाता है कि राजामौली और रामा काफी वक्त से एक दूसरे को जानते थे। तलाक के वक्त राजामौली ने उनको बहुत सपोर्ट किया था। इस दौरान उनको रामा के लिए प्यार का एहसास हुआ और उन्होंने प्रपोज कर दिया। रामा भी इंकार नहीं कर सकीं और दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद राजामौली ने न केवल रामा के बेटे एसएस कार्तिकेय को अपनाया, बल्कि दोनों ने एक लड़की मयूखा को भी गोद ले लिया।
राजामौली की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बनाए रिकॉर्ड
एसएस राजामौली आज एक ऐसा नाम बन चुके हैं जो फिल्मों के हिट होने की गारंटी है। उनकी फिल्मों में हर एक्टर काम करना चाहता है। राजामौली ने अब तक 30 फिल्में की हैं और इनमें से एक फ्लॉप नहीं हुई। उनकी सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इनमें साईं, छत्रपति, विक्रमारुकुडु, यमडोंगा, मगधीरा, मर्यादा, रमन्ना, ईगा, बाहुबली और आरआरआर जैसी फिल्में शामिल हैं। राजामौली जल्द ही साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ ‘एसएस एमबी 29’ से कमबैक करने जा रहे हैं। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें- सनी देओल को पहले नहीं पता था Nepotism का मतलब, अब इसे बताते हैं असफल लोगों का हथियार