ग्वालियरमध्य प्रदेश

Gwalior News : रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे मिला अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई है। टीआई पड़ाव विवेक अस्थाना के मुताबिक, मरने वाला लावारिस बताया जा रहा है। मौके पर जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. अखिलेश भार्गव पहुंचे हैं। पुलिस का मानना है कि शव मंदिर में होने से बलि की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल, पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही शव की शिनाख्त की जा रही है।

जानें पूरा मामला

पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अस्थाना ने बताया कि जानकारी मिली थी कि पड़ाव रेलवे पुल के नीचे किसी अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है। शव के पास से शराब की टूटी हुई बोतल और खून के धब्बे भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि युवक की पहले पीट-पीटकर हत्या की गई, फिर सबूत छिपाने के लिए उसके चेहरे और शरीर को जलाया गया।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

युवक के शव के पास ऐसा कोई भी दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान की जा सके। फिलहाल, मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब हत्यारों को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

ग्वालियर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button