ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

नर्मदापुरम के स्कूल में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करता था टीचर, पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं ने पीटा : देखें वीडियो

नर्मदापुरम। जिले के सोहागपुर विधानसभा स्थित एक गांव में एक शिक्षक पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी का आरोप लगा है। शनिवार को एक छात्रा रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी तो गांव में हंगामा हो गया। आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल को घेर लिया। लोगों का गुस्सा देख शिक्षक ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को बाहर निकाला। उसे थाने ले जाते वक्त भी कुछ परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में शिक्षक की पिटाई की। आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक यह घटना नर्मदापुरम के सोहागपुर विधानसभा के ग्राम ईश्वरपुर माध्यमिक शाला में हुई। यहां पदस्थ शिक्षक रंजीत विराट पर स्कूल की छात्राओं ने अश्लील हरकत व छेड़खानी का आरोप लगाया है। इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो परिजन स्कूल पहुंच गए। लोग शिक्षक की हरकत पर बेहद नाराज थे। स्थिति बिगड़ती देख रंजीत ने खुद को स्कूल के एक कमरे में बंद कर लिया। उधर, गुस्साए ग्रामीणों ने पूरे स्कूल को घेर लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी।

तहसीलदार समेत पुलिस बल मौके पर

घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार अलका एक्का और नायब तहसीलदार अंजू लोधी पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुंचे। उन्होंने यहां छात्राओं के बयान दर्ज किए। पुलिस जब आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर थाने ले जा रही थी तो उसे देख ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने शिक्षक रंजीत को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से सोहागपुर पुलिस थाने पहुंचाया।

एक साल से कर रहा है छेड़छाड़

ग्रामीणों का आरोप है कि रंजीत पिछले एक साल से छात्राओं के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ कर रहा था। शनिवार 25 फरवरी 2022 को एक छात्रा रोते हुए घर पहुंची और उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद कई छात्राओं ने शिक्षक की करतूतों की पोल खोली। ग्रामीणों ने कहा कि आरोपी शिक्षक छात्राओं से कभी  अपने कपड़े उतारने का कहता था तो कभी उनके अंगों को छूता था। यही नहीं, आरोपी शिक्षक छात्राओं को मोबाइल फोन में जबरन अश्लील वीडियो भी दिखाता था।

बर्खास्त करने की मांग

ग्रामीणों ने रंजीत को बर्खास्त करने की मांग की है। बीईओ संजीव दुबे ने बताया कि आरोपी शिक्षक को सस्पेंड करने का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेज दिया है। तहसीलदार अलका एक्का ने कहा कि पीड़ित छात्राओं से एक-एक कर अकेले में बयान लिए गए हैं। उनके बयान के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। एसडीओपी सुहागपुर आनंद मोहन समर ने बताया कि आरोपी शिक्षक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। उसे गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें नेता प्रतिपक्ष ने सीधी बस हादसे के लिए परिवहन मंत्री को ठहराया जिम्मेदार, कहा- नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें

संबंधित खबरें...

Back to top button