खेलताजा खबर

रोहित के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी भिड़ंत

ग्रॉस आइलेट/सेंट लूसिया। कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी अर्धशतक के बाद अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर-8 चरण के ग्रुप एक मैच में सोमवार को आॅस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत सुपर-8 के अपने तीनों मैच जीतकर 6 अंक के साथ शीर्ष पर रहा और सेमीफाइनल में 27 जून को इंग्लैंड से भिड़ेगा। ग्रुप एक से अब भी आॅस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश तीनों के पास अंतिम चार के लिए क्वालिफाई करने का मौका है। भारत के 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आॅस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (76 रन) के अर्धशतक और उनकी कप्तान मिशेल मार्श (37) के साथ दूसरे विकेट की 81 और ग्लेन मैक्सवेल (19) के साथ तीसरे विकेट की 41 रन की साझेदारी के बावजूद 7 विकेट पर 181 रन ही बना सका। भारत की तरफ से अर्शदीप ने 3 विकेट, जबकि कुलदीप यादव ने 2 विकेट, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट हासिल किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button