ऑटोमोबाइलटेक और ऑटोमोबाइल्स

ऑडी इंडिया ने नए अवतार में लॉन्च की नई Audi Q5, जानें दमदार फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में Audi Q5 2021 फेसलिफ्ट लॉन्च की है। यह दो वेरिएंट- प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में आती है। नई ऑडी क्यू5 में 2.0 लीटर का TFSI इंजन दिया गया है। नई फेसलिफ्ट ऑडी क्यू5 का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलसी क्लास, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट से होगा।

Audi Q5 2021 की कीमत

कीमत की बात करें तो Audi Q5 प्रीमियम प्लस की कीमत 58,93,000 रुपए और टेक्नोलॉजी की कीमत 63,77,000 रुपए (एक्स-शोरूम) है। यह पांच कलर ऑप्शन- नवरा ब्लू, आइबिस व्हाइट, मिथोस ब्लैक, फ्लोरेट सिल्वर और मैनहट्टन ग्रे में आती है।

डिजाइन और फीचर्स

Audi Q5 फेसलिफ्ट में पहले जैसा डिजाइन पैटर्न देखने को मिलता है। इसमें चौड़ा आक्टैगनल ग्रिल, नया बम्पर, नया एलईडी हेड और टेल लैंप, 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। ग्रिल में क्रोम गार्निश और स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, व फॉगलैंप्स पर सिलवर एक्सेंट देखने को मिलता है। इंफोटेनमेंट के लिए, Audi Q5 2021 फेसलिफ्ट में एडवांस कंट्रोल पैनल दिया गया गया है। इसमें डिजिटल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन मिलता है।

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ Vivo का सबसे दमदार सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और शानदार प्रोसेसर से है लैस

इंजन

नई ऑडी Q5 बेहतर कम्फर्ट के साथ शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है। इसमें 2.0 लीटर का टीएफएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 249hp की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। कार सिर्फ 6.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच जाती है। इसमें क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी और डैपर कंट्रोल के साथ सस्पेंशन सिस्टम है। कार की टॉप स्पीड 237 kmph की है।

इंफोटेन्मेंट

कनेक्टिविटी के लिए कार Android Auto और Apple CarPlay के साथ प्रीलोडेड आती है। इसमें Amazon Alexa सपोर्ट भी मिलता है। साथ ही सनरूफ की सुविधा भी है। इसके अलावा सेंसर कंट्रोल्ड बूट लिड, ऑडी पार्क असिस्ट, वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स और 19 स्पीकर B&O प्रीमियम 3डी साउंड सिस्टम मिलता है। ड्राइव सेफ्टी बढ़ाने के लिए 8 एयरबैग्स दिए गए हैं, जिनमें रियर साइड एयरबैग शामिल हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button