
भोपाल। मध्यप्रदेश में एमबीबीएस (MBBS) करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें दाखिले के लिए ज्यादा सीटें मिलेंगी। पीपुल्स मेडिकल कॉलेज (Peoples Medical College) में एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ गई हैं। नेशलन मेडिकल कमीशन ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
नीट यूजी काउंसिल में शामिल हो सकती हैं सीटें
अच्छी बात यह है कि इन सीटों को मौजूदा नीट यूजी काउंसलिंग में शामिल किया जा सकता है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन जल्द ही बढ़ी हुई सीटों को काउंसलिंग में शामिल करने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग को पत्र लिखेगा। मालूम हो कि अभी तक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 200 सीटें थीं।
मध्य प्रदेश में 3,518 सीटें हुईं
सीटें बढ़ने से प्रदेश में एमबीबीएस की 3,518 हो जाएंगी। इनमें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 2,118 और निजी मेडिकल कॉलेजों में 1,400 हो गई हैं। हालांकि काउंसलिंग के जरिए छात्रों को सिर्फ 2,830 सीटों पर ही प्रवेश मिलेगा। शेष सीटों पर ऑल इंडिया कोटा, एनआरआई सहित अन्य कोटा के तहत प्रवेश दिए जाने की व्यवस्था की गई है।
मॉपअप राउंड की प्रक्रिया जारी
संचालनालय चिकित्सा शिक्षा के अधिकारियों ने बताया कि मॉप अप राउंड की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें फ्रेश कैंडीडेट भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस राउंड में सीटों का अलॉटमेंट 14 दिसंबर को किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि सीट अलॉटमेंट से पहले पीपुल्स मेडिकल कॉलेज की बढ़ी हुई सीटों को भी शामिल कर लिया जाएगा। इसके बाद प्रवेश शुरू होंगे। इस राउंड के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो फिर कॉलेज लेवल काउंसलिंग शुरू की जाएगी।
Bhopal News : भोपाल की सौम्या तिवारी अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्ट