राष्ट्रीय

Assembly Elections 2022 : UP के दूसरे चरण के चुनाव में मुस्लिम वोटर्स की क्या है भूमिका? मुरादाबाद में भिड़े SP-BSP कार्यकर्ता

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान मुरादाबाद के मैनाठेर थाना इलाके के ताहरपुर और तखतपुर अल्ला में सपा और बसपा प्रत्याशियों के समर्थक भिड़ गए। वहीं चुनाव मैदान में उतरे 632 उम्मीदवारों का भविष्य करीब 82 लाख मतदाता तय करेंगे। उधर गोवा में इस बार ‘गुलाबी बूथ’ लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। निर्वाचन आयोग ने इस बार चुनाव को पर्यावरणपूरक बनाने के साथ ही 105 गुलाबी बूथ बनाए गए, जहां महिला पीठासीन अधिकारियों को तैनात किया गया। इसले अलावा 8 बूथ दिव्यांगों के लिए भी बनाए गए हैं।

उत्तराखंड में दोपहर तीन बजे तक 49.24 प्रतिशत मतदान

दोहपर तीन बजे तक उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 49.24 प्रतिशत मतदान हुआ। रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ विधानसभा में जग्गी-बगवान में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।

गोवा में दोपहर तीन बजे तक 60.18% वोटिंग

राज्य में दोपहर तीन बजे तक 60.18 फीसदी मतदान हो चुका है।

दोपहर तीन बजे तक 51.93% मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरे फेज की वोटिंग के दौरान तीन बजे तक 51.93% मतदान हुआ।

उत्तराखंड: 106 साल की बुजुर्ग पहुंची पोलिंग बूथ

देहरादून की सहसपुर विधानसभा में 100 साल के लाल बहादुर के बाद 106 साल की बुजुर्ग कान्ता देवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

UP: दूसरे चरण के चुनाव में मुस्लिम वोटर्स की क्या है भूमिका?

आंकड़े बताते हैं कि दूसरे चरण में जिन 9 जिलों में वोटिंग हो रही है वहां मुस्लिम वोटर्स काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं। इन जिलों की करीब 40 सीटों पर 30 से लेकर 55 फीसदी तक मुस्लिम वोटर्स हैं।

सहारनपुर में भिड़े सपा-भाजपा के समर्थक

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद में एक केंद्र पर मतदान के दौरान सपा और भाजपा समर्थक आपस में भिड़ गए। वहीं विवाद बढ़ने पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों के समर्थकों को वहां से खदेड़ दिया। दरअसल, देवीकुंड स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बने मतदान केंद्र पर सोमवार दोपहर भाजपा और समाजवारी पार्टी सपा के कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने दोनों पक्षों के समर्थकों पर लाठियां बरसा दीं।

‘वोटिंग के दौरान साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट में निकल रही कमल की पर्ची’

सपा ने आरोप लगाया है कि, “सहारनपुर जिले की बेहट विधानसभा के बूथ संख्या 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से कमल की पर्ची निकल रही है। वहीं जिन महिलाओं को कम दिखाई देता है उनकी जगह वहां तैनात अधिकारी खुद वोट डाल रहे हैं। इसके अलावा बूथ संख्या 403 पर कई मुस्लिम महिला वोटरों को यह कहकर वापस कर दिया कि आपका वोट पड़ चुका है।”

दोपहर 1 बजे तक कहां पर कितनी वोटिंग

दोपहर 1 बजे तक गोवा विधानसभा चुनाव में 44.63%, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 39.07% और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 35.21% मतदान हुए।

उत्तराखंड में दोपहर 1 बजे तक 35.21 फीसदी वोटिंग

  • अल्मोडा –  30.37 %
  • उत्तरकाशी-  40.12 %
  • उधमसिंह नगर  – 37.17 %
  • चमोली – 33.82 %
  • चम्पावत –  34.66 %
  • टिहरी-गढवाल –  32.59 %
  • देहरादून –   34.45 %
  • नैनीताल-  37.41 %
  • पिथौरागढ-  29.68 %
  • पौडी-गढवाल – 31.59 %
  • बागेश्वर – 32.55 %
  • रूद्रप्रयाग – 34.82 %
  • हरिद्वार –  38.83 %

यूपी के 9 जिलों में दोपहर 1 बजे तक 39.07% वोटिंग

  • सहारनपुर –   42.44 %
  • बिजनौर –  38.64 %
  • मुरादाबाद –  42.28 %
  • सम्भल-  38.01 %
  • रामपुर –  40.10 %
  • अमरोहा –  40.90 %
  • बदायूं –  35.57 %
  • बरेली  –  39.41 %
  • शाहजहांपुर –  35.47 %

दोपहर 11 बजे तक वोटिंग

आज सुबह 11 बजे तक गोवा विधानसभा चुनाव में 27 फीसदी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 23 फीसदी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 19 फीसदी मतदान हुए।

उत्तराखंड में कई जगह EVM खराब

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह से मतदान जारी है। इस दौरान कुछ पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना आई, जिसे ठीक कर दिया गया। यहां खराब हुई ईवीएम-

  • देहरादून में EVM हुई खराब
  • रुड़की में डीएवी इंटर कॉलेज में EVM खराब
  • हरिद्वार में भी हुई EVM खराब
  • गदरपुर, खटीमा और किच्छा में पांच जगहों पर EVM, वीवीपैट खराब

उत्तराखंड की 70 सीटों पर 11 बजे तक कुल औसतन मतदान 18.97 फीसदी रहा

  • अल्मोडा सीट- 15.04%
  • अल्मोडा- 15.35%
  • द्वारहाट- 15.50 %
  • जागेशवर-15.25 %
  • रानीखेत- 15 %
  • सल्ट- 11  %
  • सोमेश्वर-  18.54%
  • बागेश्वर सीट-16.60 %
  • बागेश्वर-17.04 %
  • कपकोट- 16.07 %

UP के दूसरे चरण में 9 जिलों में 11 बजे तक कुल औसतन मतदान 23.03 फीसदी रहा

  • अमरोहा में 11:00 बजे तक 22.99 फीसदी मतदान हुआ।
  • बरेली में 11 बजे तक  20.68 फीसदी वोटिंग हुई
  • बिजनौर में 11 बजे तक 24.51 प्रतिशत मतदान हुआ।
  • बदायूं में 11 बजे तक 21.95 प्रतिशत मतदान हुआ
  • मुरादाबाद में 11:00 बजे तक 25.84 फीसदी वोट पड़े।
  • रामपुर में 11 बजे तक 21.58 फीसदी मतदान हुआ।
  • सहारनपुर में 11 बजे तक 25.16 प्रतिशत वोट पड़े
  • यूपी के संभल जिले में 11:00 बजे तक 22.91 फीसदी मतदान हुआ।
  • शाहजहांपुर में 11 बजे तक 21.55 प्रतिशत वोटिंग हुई

गोवा में सुबह 11 बजे तक 26.63 फीसदी वोटिंग

गोवा में सुबह 11 बजे तक 26.63 फीसदी वोटिंग हो गई है।

Uttarakhand: पूर्व सीएम रमेश ​पोखरियाल निशंक ने किया मतदान

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश ​पोखरियाल निशंक ने देहरादून में अपनी बेटी आरुषि निशंक के साथ मतदान किया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में ​मतदान किया।

सुबह 9 बजे तक कहां कितनी वोटिंग हुई

  • यूपी में 9.45 फीसदी वोटिंग
  • उत्तराखंड में 5.15 फीसदी वोटिंग
  • गोवा में 11.04 फीसदी वोटिंग

UP: बीजेपी नेता जितिन प्रसाद ने दिया वोट

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भाजपा नेता जितिन प्रसाद ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान दिया। उन्होंने कहा, “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राज्य में भाजपा की 300 से ज्यादा सीटें आएंगी। शाहजहांपुर में इस बार भाजपा को 6 में से 6 सीटें मिलेंगी।”

Goa: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने किया मतदान

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विधानसभा चुनाव में मतदान किया। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “भाजपा ने 10 साल से जो काम किया है वो लोगों के सामने है, उसे देखकर स्थिर सरकार बनाने के लिए हमारे सभी उम्मीदवारों के लिए मतदान करें।”

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डाला वोट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में मतदान करने के बाद कहा, ‘मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि घरों से बाहर आएं और वोटिंग के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दीजिए। हम आश्वत है कि इस बार राज्य की जनता हमें 60 से ज्यादा सीटें देकर आशीर्वाद देगी।’

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

UP Election : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिया वोट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में वोट दिया।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

CM योगी बोले- UP में 80 vs 20 का मुकाबला

CM योगी ने कहा, ‘मैंने 80 बनाम 20 की बात की थी, 80% BJP के साथ होंगे और 20% हमेशा विरोध करते हैं और विरोध करेंगे। हमने जाति, मत, मजहब की बात नहीं की थी। 80% वो लोग जो हमेशा प्रदेश सरकार के अच्छे कार्यों का समर्थन करते हैं और 20% वो लोग जिन्हें हमेशा विरोध करना है।’

UP: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। शाहजहांपुर में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंदिर में दर्शन करने के बाद मतदान केंद्र पहुंचकर वोट दिया। उन्होंने कहा, हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

Goa के राज्यपाल ने किया मतदान

गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हुए। राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई और उनकी पत्नी ने तलेइगाओ में मतदान केंद्र संख्या-15 पर मतदान किया।

राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई

वोटिंग शुरू होने से पहले PM Modi ने की ये अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन राज्यों में वोटिंग शुरू होने से पहले एक ट्वीट किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. याद रखें- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम!’

यूपी की किन-किन सीटों पर मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों में वोटिंग हो रही है। यूपी में 7 चरणों में चुनाव होना है। दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली व शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। वोट सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे। इस चरण में 2.02 करोड़ मतदाता 69 महिलाओं समेत कुल 586 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

UP में कौन से दिग्गज हैं मैदान में

उत्तर प्रदेश सरकार के दूसरे चरण में उतरे प्रमुख चेहरों में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी शामिल हैं, जो बीजेपी छोड़कर सपा में चले गए थे। आजम खान को उनके गढ़ रामपुर सीट से मैदान में उतारा गया है जबकि खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को स्वार सीट से मैदान में उतारा गया है। वहीं सैनी नकुड़ विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

उत्तराखंड में आज किन दिग्गजों की परीक्षा

उत्तराखंड चुनावों में जिन अहम उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है, उनमें सीएम पुष्कर सिंह धामी, उनके कैबिनेट सहयोगी सतपाल महाराज, अरविंद पांडे, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत और रेखा आर्य के अलावा बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल हैं। वहीं कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह शामिल हैं।

Goa में इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

गोवा में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (भाजपा), विपक्ष के नेता दिगंबर कामत (कांग्रेस), पूर्व सीएम चर्चिल अलेमाओ (टीएमसी), लक्ष्मीकांत पारसेकर (निर्दलीय), पूर्व उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई (जीएफपी), रवि नाइक (भाजपा), सुदीन धवलीकर (एमजीपी), पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर और आप का मुख्यमंत्री चेहरा अमित पालेकर शामिल हैं। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। वहीं शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button