राष्ट्रीय

Elections 2022 : पीएम मोदी बोले- भाजपा की बंपर जीत के साथ मनाई जाएगी पहली होली, चन्नी का दावा- दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी कांग्रेस

उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए दोपहर 3 बजे तक उत्तर प्रदेश में 48.81% और पंजाब में 49.81% मतदान हुआ। चरणजीत सिंह चन्नी का दावा है कि, पंजाब में कांग्रेस पार्टी 2/3 बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उत्तर प्रदेश के हरदोई से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित कर कहा कि पहली होली 10 मार्च को भाजपा की बंपर जीत के साथ मनाई जाएगी।

अगर ऐसा करना है तो उसकी तैयारी मतदान केंद्रों पर करनी होगी। याद कीजिए 5 साल पहले माफियावादियों ने उत्तर प्रदेश का क्या हाल बना रखा था। व्यापारी को व्यापार करने में डर लगता था। लोग कहते थे कि दिया बरे घर जल्दी लौट आओ।। हरदोई के लोगों ने देखा है कि कैसे इन लोगों (विपक्ष) ने कट्टा और सत्ता को खुली छूट दी थी।

तीन बजे तक 49.81 मतदान

पंजाब में तीन बजे तक 49.81 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें भी सबसे ज्यादा मलेरकोटला में 57.07 फीसदी पोलिंग हुई है।

उत्तर प्रदेश में तीन बजे कर 48.81 फीसदी मतदान

  • औरैया जिले में26 प्रतिशत वोटिंग
  • एटा में20 फीसदी मतदान
  • इटावा में42 प्रतिशत वोटिंग
  • फर्रूखाबाद में34 प्रतिशत मतदान
  • फिरोजाबाद में09 फीसदी मतदान
  • हमीरपुर में73 प्रतिशत वोटिंग
  • हाथरस में09 फीसदी मतदान
  • जालौन में97 प्रतिशत वोटिंग
  • झांसी में43 फीसदी मतदान
  • कन्नौज में06 फीसदी वोटिंग
  • कानपुर देहात में07 फीसदी मतदान
  • कानपुर नगर में41 प्रतिशत मतदान
  • कासगंज में86 फीसदी मतदान
  • ललितपुर में18 प्रतिशत वोटिंग
  • महोबा में72 फीसदी मतदान
  • मैनपुरी में51 फीसदी वोटिंग

पंजाब में एक बजे तक 34.10% मतदान

पंजाब में दोपहर 1 बजे तक राज्य के 23 में से 13 जिलों में 35% से ज्यादा मतदान हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा 40.59% मतदान फाजिल्का में हुआ है, जबकि मोहाली (साहिबाजादा अजीत सिंह नगर) में सबसे कम महज 27.22% मतदान ही दर्ज किया गया है।

यूपी में 1 बजे तक 35.88 फीसदी मतदान

  • औरैया जिले में एक बजे तक3 प्रतिशत वोटिंग
  • एटा में 1 बजे तक24 फीसदी मतदान
  • इटावा में 1 बजे तक27 प्रतिशत वोटिंग
  • फर्रूखाबाद में 1 बजे तक04 प्रतिशत मतदान
  • फिरोजाबाद में 1 बजे तक24 फीसदी मतदान
  • हमीरपुर में एक बजे तक82 प्रतिशत वोटिंग
  • हाथरस में 1 बजे तक61 फीसदी मतदान
  • जालौन में एक बजे तक50 प्रतिशत वोटिंग
  • झांसी में 1 बजे तक83 फीसदी मतदान
  • कन्नौज में एक बजे तक78 फीसदी वोटिंग
  • कानपुर देहात में 1 बजे तक40 फीसदी मतदान
  • कानपुर नगर में 1 बजे तक50 प्रतिशत मतदान
  • कासगंज में 1 बजे तक62 फीसदी मतदान
  • ललितपुर में 1 बजे तक12 प्रतिशत वोटिंग
  • महोबा में 1 बजे तक12 फीसदी मतदान
  • मैनपुरी में सुबह ग्यारह बजे तक14 फीसदी वोटिंग

पंजाब-यूपी में कितनी वोटिंग?

सुबह 11 बजे तक पंजाब विधानसभा चुनाव में 17.77% और उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 21.18% मतदान हुआ है।

मुलायम-अखिलेश ने की वोटिंग

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव वोट डालने सैफई के जसवंतनगर मतदान केंद्र पर पहुंचे। वहीं, समाजवादी पार्टी प्रमुख और करहल से पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश यादव ने जसवंतनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।

कई जगह ईवीएम खराब होने की घटना सामने आईं

यूपी की तुलना में पंजाब में वोटिंग बेहद धीमी हो रही है। दोनों राज्यों में कई जगह ईवीएम खराब होने की घटना सामने आई है। यूपी में कन्नौज जिले की विधानसभा तिर्वा-197 बूथ संख्या-73 पर ईवीएम खराब है। जालौन की कालपी विधानसभा 220 के बूथ संख्या 04 पर भी ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है।

Punjab Elections 2022 : पंजाब में 5% मतदान

सुबह 9 बजे तक पहले घंटे के दौरान राज्य में 4.80% मतदान हुआ है। पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल की लंबी सीट पर 6.20%, पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की पटियाला सीट पर 8%, नवजोत सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया की अमृतसर ईस्ट सीट पर महज 1.10%, CM चरणजीत सिंह चन्नी की भदौर सीट पर 6.50% व चमकौर साहिब पर 7%, भगवंत मान की धूरी सीट पर 5% और पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल की जलालाबाद सीट पर 8% हो चुका है।

UP Election Phase 3 : 2 घंटे में 8.15% वोटिंग

9 बजे तक यानी 2 घंटे में 8.15% वोटिंग हुई है।

UP Election Phase 3 : नवविवाहिता ने किया मतदान

फिरोजाबाद विधानसभा के हनुमानगढ़ लक्ष्मी कान्वेंट स्कूल के मतदान केंद्र पर एक नवविवाहिता ने मतदान किया। नवविवाहिता ने ससुराल जाने से पहले वोट डाला। दोनों की 19 फरवरी को शादी हुई। सुबह फेरे हुए लेकिन विदाई से पहले ही जूली ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया फिर अपने ससुराल के लिए गई।

UP Election Phase 3 : महापौर ने उड़ाई निर्वाचन आयोग के नियमों की धज्जियां, एफआईआर के आदेश

कानपुर में रविवार को मतदान के दौरान महापौर प्रमिला पांडेय ने निर्वाचन आयोग के नियमों को दरकिनार कर वोट डालते हुए फोटो वायरल कर दी। उन्होंने ईवीएम में भाजपा को वोट देने की फोटो वायरल की। फोटो वायरल होते ही निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा को कार्रवाई के आदेश दिए। बता दें कि महापौर सिविल लाइंस स्थित हडसन पोलिंग सेंटर में वोट डालने गई थीं।

Punjab Elections 2022 : मोगा में कांग्रेस प्रत्याशी मालविका सूद ने किया मतदान

मोगा से कांग्रेस प्रत्याशी मालविका सूद ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वोट डाला। उन्होंने कहा कि एक नागरिक और मोगा की बेटी के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं मोगा शहर को आगे ले जाऊं।

Punjab Elections 2022 : पंजाब भाजपा प्रधान ने डाला वोट

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पठानकोट से भाजपा उम्मीदवार अश्वनी शर्मा ने पठानकोट के बूथ नंबर 45 पर मतदान किया। अश्वनी शर्मा ने कहा कि हिंदुस्तान के लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है और लोगों को अधिक से अधिक संख्या में घरों से बाहर निकल कर मतदान करना चाहिए।

Punjab Elections 2022 : शरीर से जुड़े दो बच्चे सोना और मोना ने डाले अपने अपने वोट

पंजाब: शरीर से जुड़े दो बच्चे सोना और मोना ने मनवाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने कहा, “पहली बार मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है। नागरिकों को अपने मत का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।”

शरीर से जुडे दो बच्चे सोना और मोना ने डाले अपने अपने वोट

UP Election Phase 3 : ऋषि भूमि इंटर कॉलेज सौरिख में एक घंटे बाद शुरू हुआ मतदान

कन्नौज के ऋषि भूमि इंटर कॉलेज सौरिख की बूथ संख्या 11 संजय नगर में 7:00 बजे से मशीन खराब रही। 8.05 मिनट पर दूसरी मशीन आई, तब कहीं जाकर मतदान शुरू हुआ। इस दौरान बूथ पर लोगों की लंबी लाइनें लगी रही।

Punjab-UP Elections 2022 : पीएम मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील

वोटिंग के बीच PM मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- पंजाब चुनाव और यूपी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं, विशेषकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से।

Punjab Elections 2022 : मोहाली में सभी पार्टियों के बैनर लगा मतदान करने पहुंचे रिटायर्ड चीफ इंजीनियर

मोहाली में रिटायर्ड चीफ इंजीनियर आरके चोटानी मतदान के लिए पहुंचे। उन्होंने सारी पार्टियों के बैनर और पोस्टर अपने सिर पर लगाए हुए हैं। उसमें सबसे आगे लौटा दो लिखा हुआ है। उन्होंने मोहाली में सबसे पहला वोट डाला।

रिटायर्ड चीफ इंजीनियर आरके चोटानी

UP Election Phase 3 : सलमान खुर्शीद ने फर्रूखाबाद में की वोटिंग

सलमान खुर्शीद ने फर्रूखाबाद में वोट करने के बाद कहा कि हमें उत्तर प्रदेश में पहले काफी दिक़्क़तें हुईं हैं, लेकिन हमारी नेता प्रियंका गांधी ने कांग्रेस को मजबूती दी है और हमें जनता से अच्छा बहुमत मिलेगा।

UP Election Phase 3 : राज्यसभा सांसद ने डाला वोट

एटा में राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने रेलवे रोड स्थित बूथ पर मतदान किया।

राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव

Punjab Elections 2022 : कटलगढ़ साहिब गुरुद्वारे में दर्शन के लिए पहुंचे सीएम चन्नी

खरड़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मतदान से पहले कटलगढ़ साहिब गुरुद्वारे में दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा, “परमात्मा की मर्जी है, लोगों की मर्जी है। हमने अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा कोशिश की है।”

UP Election Phase 3 : जालौन में एक घंटे बाधित रहा मतदान

जालौन जिले के कालपी विधानसभा के अकोढी बूथ पर मशीन खराब होने से मतदान एक घंटे बाधित रहा। जिसके बाद दूसरी मशीन मंगाई गई है। उससे मतदान शुरू कराया गया।

UP Election Phase 3 : सीएम योगी ने की वोट करने की अपील

चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ”भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, ‘आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें.. पहले मतदान, फिर जलपान।’

Punjab Elections 2022 : पहली बार वोट डालेंगे 348836 वोटर

इस बार 18-19 साल उम्र वर्ग के 3,48,836 वोटर अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करेंगे और प्रत्येक जिला प्रशासन पहली बार इन नौजवान वोटरों को प्रेरित करने के लिए जरुरी कदम उठा रहा है। पहली बार वोट डालने वाले वोटरों को वेलकम किटें जारी की गई हैं, जबकि लोगों को उनके वोट के अधिकारों के बारे जागरूक करने के लिये वोटर सूचना गाइडें भी वितरित की गई हैं।

UP Election Phase 3 : 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान

16 जिलों की 59 सीटों पर 2.16 करोड़ मतदाता 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसमें 97 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में मतदान हो रहा है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button