
मप्र में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सीहोर जिले की सीप नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से ग्राम सालारोड में स्टॉप डैम पर काम कर रहे करीब 20 मजदूर देर रात को फंस गए, जिन्हें होमगार्ड एवं SDRF टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है।
#सीहोर में सीप नदी में (ग्राम साल रोड)स्टॉप डेम निर्माण में लगे 20 #मजदूरों का #होमगार्ड व #sderf टीम द्वारा सुरक्षित #रेस्क्यू किया गया। देखें #वीडियो@CollectorSehore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/x7AEv3gokl
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 12, 2022
अचानक बढ़ा नदी का पानी
जानकारी के मुताबिक, सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के पास सेमलपानी गांव में बहने वाली सीप नदी में अचानक से पानी बढ़ गया। पानी इतनी तेजी से बढ़ा कि संभलने का मौका भी नहीं मिल सका। ग्राम सालारोड में स्टॉप डैम पर काम कर रहे लगभग 20 मजदूर देर रात को फंस गए। इन सभी मजदूरों को ग्रामीणों ने नदी के दूसरी और रेस्क्यू कर पप्पू चाचा के आवासीय मकान में सुरक्षित पहुंचाया।
सभी को सुरक्षित बाहर निकाला
सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पंहुचा। होमगार्ड के जवान और रेस्क्यू टीम की मदद से मजदूरों को नाव के माध्यम से उस पार से इस पार लाया गया। तब जाकर सभी 20 मजदूरों ने राहत की सांस ली। होमगार्ड के जवानों ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद नाव की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं मौके पर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर, एसपी मयंक अवस्थी, होमगार्ड के जिला कमांडेंट कुलदीप मलिक, एसडीएम दिनेश तोमर और नायब तहसीलदार अजय झा प्लाटून कमांडर अशोक पाटीदार भी मौके पहुंचे।
इन मजदूरों का किया गया रेस्क्यू
नसरुल्लागंज के पास सीप नदी में आई बाढ़ में फंसे अजय इरवाती, अनिकेत मस्कोले, संजय उइके, जितेन्द्र प्रसाद महतो, जमुना महतो, किन्नु महतो, हरि प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, लवकुश यादव, देवीशरण सोनी, राजेन्द्र यादव, हल्के भाई, रूपनारायण साहू, रविन्द्र, राम कुमरे, अंकित धुर्वें, सतीश विश्वकमा्र, रघुवीर धुर्वें, रघुवीर उइके, श्रीप्रसाद कवरेती को सीप नदी से रेस्क्यू किया गया।
CM शिवराज ने किया ट्वीट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, नसरुल्लागंज के ग्राम साला रोड पर स्थित पुलिया पर अत्यधिक पानी होने के कारण कुछ मजदूरों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई है। SDRF प्लाटून कमांडर अशोक पाटीदार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम को आवश्यक राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ रवाना कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: CM शिवराज को पिलाई ठंडी चाय : अधिकारी को नोटिस… फिर किया निरस्त; जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज, बोले- उम्र रेस की नहीं रेस्ट की है; वोट नहीं करने पर कही ये बात