इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में 40 ग्राम MD ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच और कनाड़िया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में क्राइम ब्रांच और कनाड़िया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत MD ड्रग्स की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ‘MD ड्रग्स’ और एक स्कूटर जब्त किया है। पकड़ी गई MD की कीमत 5 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।

जानें पूरा मामला

इंदौर शहर में लगातार अवैध मादक की तस्करी की जा रही है। जहां पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। इसके बावजूद इंदौर शहर में मादक पदार्थ तेजी से बेचा और खरीदा जा रहा है। वहीं, बुधवार रात इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कनाड़िया क्षेत्र में स्कूटर से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला है। जिस पर क्राईम ब्रांच और कनाड़िया थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा।

ये भी पढ़ें- इंदौर : पहले की इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर दिया शादी का झांसा, घर में ही मंगलसूत्र बांधकर नाबालिग से किया दुष्कर्म

पकड़ा गए आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शोएब कुरैशी जिला शाजापुर का होना बताया है। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से करीब 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (MD ड्रग्स) मिला है। आरोपी ने इंदौर सहित आसपास के जिलों में भी मादक पदार्थ की तस्करी करना स्वीकार किया है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : BCM ग्रुप के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, बेहिसाब संपत्ति का खुलासा

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button