
इंदौर। सोशल मीडिया पर ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह का डांसिंग कॉप डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें इंदौर के ट्रैफिक जवान डांसिंग कॉप रंजीत सिंह टीम इंडिया की बस के सामने डांस करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, पिछले 2 दिनों से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की फरमाइश पर रंजीत सिंह ने उन्हें अपने चिर-परिचित अंदाज में बस के सामने डांस कर उनके चेहरे पर खुशी ला दी।
रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा की थी डिमांड
दरअसल, भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। जिससे क्रिकेट फैंस में मायूसी छा गई। वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी भी मायूस नजर आए इंदौर के डांसिंग कॉप के नाम से दुनिया भर में जाने जाने वाले ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह ने अपने डांसिंग कॉप के जरिए खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी ला दी। ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह ने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की डिमांड पर किया।
#Indore के जाने-माने #डांसिंग_कॉप ने #TeamIndia के कप्तान @ImRo45 को भी अपने डांस का दीवाना बना दिया है। जब #टीम_इंडिया मैच खेलकर बाहर निकली तो डांसिग कॉप #रंजीत_सिंह ने अपना अंदाज दिखाया, उन्होंने डांसिग स्टेप्स करते हुए यातायात को कंट्रोल किया।@MPPoliceDeptt #INDvsAUSTest pic.twitter.com/SnkfTvSvkK
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 3, 2023
सभी खिलाड़ियों ने डांसिंग कॉप का स्वागत किया
इस दौरान ट्रैफिक जवान डांसिंग कॉप रंजीत सिंह ने कहा कि 2 दिन से रोहित शर्मा डिमांड कर रहे थे कि उन्हें डांसिंग कॉप को देखना है और रंजीत सिंह की वहीं पर ड्यूटी पर मौजूद थे। जहां और बस से ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपील की थी। उन्होंने कप्तान रोहित को निराश नहीं किया और उस सीक्वेंस में उन्होंने डांसिंग दिखाया। उन्होंने कहा कि मेरे इस डांस से उनके चेहरे पर स्माइल आती है तो क्यों ना डांस करके दिखाएं। सभी खिलाड़ियों ने उनका स्वागत किया।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test : इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता मुकाबला