ताजा खबरभोपाल

12वीं के छात्रों के लिए सीयूईटी, आईआईएम, होटल मैनेजमेंट और नाटा में शुरू हुए आवेदन नेशनल

एनटीए द्वारा आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं में बारहवीं के स्टूडेंट्स ले सकते हैं भाग

टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) की ओर से देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी, राज्य, डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में संचालित होने वाले विभिन्न यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए हर साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट(सीयूईटी) का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष बैचलर के विभिन्न प्रोग्रामों में एडमिशन लेने के लिए एनटीए ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट(आईआईएम)द्वारा 12 वीं के स्टूडेंट्स के लिए इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट यानी आईपीमैट-24 में एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दी गई है। वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने दो नए कोर्स की शुरुआत की है। अब जामिया से बीटेक और एमटेक कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा होटल मैनेजमेंट, बी.आर्क, वोकेशनल कोर्स सहित कई प्रवेश परीक्षाओं के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है।

सीयूईटी में रजिस्ट्रेशन शुरू

सीयूईटी यूजी में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 26 मार्च है। वहीं 29 मार्च तक आवेदन पत्र में करेक्शन किया जा सकेगा। इस परीक्षा का आयोजन 15 मई से 31 मई के बीच कराया जाएगा लेकिन फाइनल डेट लोकसभा चुनाव की तारीख जारी होने के बाद घोषित होगी। रिजल्ट 30 जून को घोषित होगा। सीयूईटी एग्जाम एनटीए की ओर से 13 भाषाओं में आयोजित होगी ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स इस एग्जाम में भाग लेकर यूजी लेवल के कोर्स में एडमिशन ले सकें।

जामिया में जेईई से एडमिशन

जामिया में बीटेक कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए जेईई मेन के कैंडीडेट्स की फाइनल रैंकिग देखी जाएगी। एडमिशन के लिए फॉर्म जेईई परीक्षा के नतीजे जारी होने के दस दिन पहले रिलीज कर दिए जाएंगे। बिट्स पिलानी में 1 अप्रैल तक मौका: बिट्स पिलानी के एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल तक जारी रहेंगे और परीक्षा 19 मई से 24 मई तक होगी। यहां बीटेक कोर्सेस में एडमिशन मिलता है। इसका सेशन-2 एग्जाम 22 जून से 26 जून तक होगा।

ककट में 12 वीं पास को मौका

इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट (आईआईएम) इंदौर में आईपीमैट-24 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 26 मार्च है। इसके लिए कैंडीडेट्स को वर्ष 2022, 2023 में कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए या 2024 में परीक्षा में शामिल होना चाहिए।

इग्नू वोकेशनल कोर्स में मौका

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने एग्रीकल्चर के आॅनलाइन कोर्स में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन प्रोग्राम में सर्टिफिकेट कोर्स छह महीने, डिप्लोमा एक वर्ष के लिए, यूजी और पीजी समेत कुल 16 कोर्स चलाए जा रहे हैं। डेयरी फार्मिंग, जैविक खेती, मधुमक्खी पालन, पोल्ट्री प्रोडक्शन, रेशम उत्पादन, कृषि नीति जैसे कोर्स के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

होटल मैनेजमेंट में कॅरियर

देश के टॉप होटल मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाली नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गई है। कैंडीडेट्स एनटीए की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 11 मई को होगी।

नीट-यूजी में 9 तक आवेदन

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट(नीट-यूजी) के लिए रजिस्ट्रेशन 9 मार्च को शाम 5 बजे तक होंगे। जबकि फीस भरने की लास्ट डेट 9 मार्च रात 11:50 बजे तक है। परीक्षा एग्जाम 5 मई को होगी, वहीं, रिजल्ट 14 जून को घोषित होगा।

नाटा की परीक्षा 6 अप्रैल को

नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर(नाटा) 6 अप्रैल से शुरू होने वाली है और जुलाई तक अलग-अलग तारीखों पर चलेगी। इसमें भाग लेने के कई मौके मिलेंगें। परीक्षा 5-वर्षीय बी.आर्क और बी.प्लानिंग प्रोग्राम में दाखिले के लिए होती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button