गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

Apple Event 2023 : Apple का बड़ा इवेंट आज, लॉन्च होगी iPhone 15 सीरीज, नई Watch और भी बहुत कुछ…

नई दिल्ली। Apple स्पेशल इवेंट ‘Wonderlust’ का ऐलान हो चुका है। अमेरिकी कंपनी Apple का ‘Wonderlust’ स्पेशल इवेंट आज (12 सितंबर को) भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से शुरू होगा। इवेंट में कंपनी मोस्ट अवेटेड iPhone 15 सीरीज सहित स्मार्टवॉच सीरीज 9, वॉच अल्ट्रा 2 और नए OS पर लोगों को अपडेट देगी। कंपनी अपने फेमस AirPods Pro को भी यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग के साथ लॉन्च कर सकती है। इस लॉन्च इवेंट को आप Apple के यूट्यूब चैनल, Apple TV और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख पाएंगे।

कब शुरू होगा इवेंट ?

Apple के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) ग्रेग जोस्विक ने ट्वीट कर Apple Event की जानकारी दी है। इवेंट 12 सितंबर को Apple पार्क में स्‍थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे) शुरू होगा। इस इवेंट को apple.com और Apple TV ऐप पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

Apple इवेंट की डेट और टाइम के अलावा कोई जानकारी नहीं दी गई है कि इस इवेंट में क्या लॉन्च होगा। हालांकि, पिछले कई सालों का पैटर्न देखें, तो इस बार के इवेंट में आईफोन 15 सीरीज से पर्दा उठ सकता है। क्योंकि नई आईफोन सीरीज हर साल सितंबर महीने में ही पेश की जाती है। Apple की हर साल सितंबर में नए iPhone पेश करने की परंपरा 2023 में भी जारी रहने की उम्मीद है।

इवेंट में क्या हो सकता है लॉन्च ?

नए iPhones के साथ ही Apple अपने इवेंट में अपडेटेड AirPods पेश करेगा। इसमें भी USB-C चार्जिंग पोर्ट शामिल है। iPhone 15 series में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में कंपनी A17 Bionic processor को पेश कर सकता है।

वहीं स्‍मार्टवॉच की बात करें तो, कंपनी सीरीज 9 लाइनअप और हाई-एंड अल्ट्रा का सेकंड जनरेशन एडिशन ला सकती है, जो पिछले साल पहली बार लॉन्च हुआ था।

iOS 17 को लेकर भी हो सकता है ऐलान

Apple आमतौर पर सितंबर के इवेंट में iPhone के लिए iOS का नया वर्जन भी रिलीज करता है। इस साल iOS 17 रिलीज किए जाने की उम्मीद है। इसमें बेहतर ऑटोकरेक्ट, बेहतर कॉलर आईडी मिलेगी जिसे कॉन्टैक्ट पोस्टर कहा जाता है। साथ ही एक नया जर्नलिंग ऐप भी शामिल है।

 iPhone 15 की इंडिया में हो सकती है ये कीमत

एप्पल की iPhone 15 सीरीज भारत में 80,000 रुपए से शुरू हो सकती है। वहीं, iPhone 15 प्लस की कीमत 89,900 हो सकती है। लीक्स में कहा गया है कि प्रो मॉडल की कीमत 100 डॉलर और प्रो मैक्स की कीमत 200 डॉलर ज्यादा हो सकती है। बता दें, कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 14 के pro वेरिएंट को US में 999 और प्रो मैक्स को 1,099 डॉलर में लॉन्च किया था। लीक्स यदि सच होते हैं तो कंपनी प्रो मैक्स वेरिएंट को भारत में 1,59,900 रुपए में लॉन्च कर सकती है।

कैमरा, स्पेक्स और बैटरी

वहीं स्पेसिफिकेशन की बात करें iPhone 15 और 15 Plus में आपको 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। बेस वेरिएंट में इस बार आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। साथ ही डायनामिक आइलैंड फीचर भी होगा। इसके अलावा दोनों फोन में 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। प्रो मॉडल्स की बात करें तो इसमें आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें iPhone 15 प्लस में 48MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP का 3x टेलीफोटो लेंस होगा। iPhone 15 pro max में आपको 3x की बजाय 6x जूमिंग पेरिस्कोप लेंस मिलेगा।

वहीं कंपनी इस बार बैटरी कैपेसिटी भी बड़ा सकती है। लीक्स की माने तो iPhone 15 में 3,877 एमएएच की बैटरी, 15 प्लस में 4,912 एमएएच, 15 प्रो में 3,650 एमएएच और 15 प्रो मैक्स में 4,852 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। साथ ही कहा ये भी जा रहा है कि Apple pro मॉडल्स में 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग दे सकती है।

Apple ने सितंबर 2022 में लॉन्च किया था iPhone 14

2022 के iPhone 14 इवेंट में Apple ने iPhone 14 और 14 Plus, iPhone 14 Pro और Pro Max, Apple Watch Series 8, Apple Watch SE (सेकंड जनरेशन), Apple Watch Ultra और AirPods Pro (सेकंड जनरेशन) लॉन्च किया था।

Apple आम तौर पर सितंबर महीने के पहले दो हफ्तों में अपना कार्यक्रम आयोजित करता है और नई iPhone सीरीज लॉन्च करता है। इससे वो महीने के अंत में कंपनी की वित्तीय तिमाही समाप्त होने से पहले महत्वपूर्ण राजस्व अर्जित कर सकता है।

ये भी पढ़ें-12 सितंबर को होगा Apple का स्पेशल इवेंट ‘Wonderlust’, iPhone 15 सीरीज के साथ लॉन्च हो सकते हैं ये प्रोडक्ट्स 

संबंधित खबरें...

Back to top button