गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

Apple Scary Fast Event 2023 : M3 चिप के साथ एप्पल के नए MacBook और iMac लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

टेक्नोलॉजी डेस्क। एप्पल ने अपने स्पेशल इवेंट ‘स्केरी फास्ट’ में M3 सीरीज की चिप और इससे लैस मैक डिवाइस लॉन्च किए। कंपनी ने सबसे पहले M3, M3 Pro, M3 Max चिप को पेश किया। इसके बाद कंपनी ने M3 चिप से लैस MacBook Pro को लॉन्च किया। मैक डिवाइसेज में मैकबुक प्रो 14, मैकबुक प्रो 16 और आईमैक शामिल हैं। आखिर में कंपनी ने नए iMac को पेश किया। यह इवेंट भारतीय समयानुसार आज सुबह साढ़े पांच बजे लाइव हुआ है।

M3 चिप्स के साथ नए MacBook Pro लॉन्च

M3 चिप पिछले M2 Pro और M2 Max चिप्स की तुलना में काफी फास्ट और ज्यादा एफिशियंट हैं। Apple ने नए M3 चिप्स के साथ नए MacBook Pro की घोषणा की, जो 14 और 16-इंच मॉडल में उपलब्ध है। इसमें 22 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी।

कंपनी का दावा है कि, M3 मैक्स चिप के साथ पेश किया मैकबुक प्रो इंटल चिप से 11 गुना तेज है। मैकबुक प्रो अब स्पेस ब्लैक कलर में आया है, जो बॉडी में फिंगरप्रिंट के निशाान नहीं छोड़ता है। ये डिवाइसेज अभी से ऑर्डर के लिए अवेलेबल हो गए हैं। 7 नवंबर से ये मिलने लगेंगे। मुंबई के BKC और दिल्ली के साकेत स्टोर से भी इसे खरीदा जा सकेगा। MacBook Pro को Silver और Space Grey कलर में खरीद सकेंगे। MacBook Pro के हाइर-एंड मॉडल को ग्राहक Space Black कलर में खरीद सकेंगे।

कितनी होगी कीमत

MacBook Pro-14 इंच

  • MacBook Pro-14 इंच की कीमत 1,69,900 रुपए की शुरू होकर 3,19,900 रुपए तक है। M3 और M3 Pro chipset के साथ MacBook Pro-14 इंच को दो स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकेंगे।
  • M3 चिपसेट के साथ MacBook Pro-14 इंच 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपए और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपए होगी।
  • M3 Pro chipset के साथ मैकबुक के 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,99,900 रुपए और 1TB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2,39,900 रुपए होगी।
  • M3 Max chipset के साथ MacBook Pro-14 इंच की कीमत 3,19,900 रुपए रहेगी।

MacBook Pro-16 इंच

  • M3 Pro प्रोसेसर के साथ MacBook Pro-16 इंच के 18GB मेमोरी वैरिएंट की कीमत 2,49,900 रुपए और 36GB मेमोरी वैरिएंट की कीमत 2,89,900 रुपए होगी।
  • M3 Max chipset के साथ MacBook Pro-16 इंच के 36GB मेमोरी वैरिएंट की कीमत 3,49,900 रुपए और 48GB मेमोरी वैरिएंट की कीमत 3,99,900 रुपए होगी।
M3 चिप के साथ 7 कलर ऑप्शन में iMac पेश किया गया।

M3 प्रोसेसर के साथ iMac लॉन्च

एप्पल इवेंट में 24-इंच iMac को M3 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। 900 दिन बाद कंपनी ने इस प्रोडक्ट को अपडेट किया है। इससे पहले iMac को M1 प्रोसेसर के साथ लाया गया था। कंपनी का कहना है कि ‘सबसे पॉपुलर ऑन-इन-वन’ लेटेस्ट Intel-पॉवर्ड iMac से 2.5 गुना फास्ट है। नया iMac 4.5KRetina डिस्प्ले के साथ 24 GB तक यूनिफाइड स्टोरेज और 2 TB तक स्टोरेज के साथ आता है। लेटेस्ट iMac $1299 (1,08,136) से उपलब्ध होगा। इसकी भी भारत में कीमत अलग होगी।

M3 chip Series में तीन नए चिपसेट हुए पेश

एप्पल ने स्केरी फास्ट इवेंट में यूजर्स के लिए M3 chips Series पेश की है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए M3 chips Series में तीन चिपसेट M3, M3 Pro और M3 Pro Max को पेश किया है। तीनों चिपसेट 3nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हैं।

M3, M3 प्रो और M3 मैक्स चिप पेश।

एप्पल का साल 2023 का तीसरा इवेंट

  • एप्पल का पहला इवेंट एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस-WWDC23 जून में हुआ था। इसमें लैपटॉप के अलावा 3 और प्रोडक्ट लॉन्च किए गए थे। इसमें मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट विजन प्रो, डेक्सटॉप मैक प्रो और स्टूडियो शामिल हैं।
  • एप्पल का दूसरा इवेंट कैलिफोर्निया में 12 सितंबर को हुआ था। कंपनी ने अपने वंडरलस्ट इवेंट में 79,990 रुपए की शुरुआती कीमत में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की थी। इसके साथ ही वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 भी पेश किया गया था। पहली बार टाइप-C पोर्ट दिया था।
  • एप्पल का तीसरा इवेंट 30 अक्टूबर को हुआ। इस साल के पहले दो इवेंट कंपनी ने ऑफलाइन किए थे, जबकि यह तीसरा इवेंट ऑनलाइन हुआ। यह इवेंट सुबह होने वाले अन्य सभी एप्पल इवेंट के विपरीत शाम को आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ें- टाइटेनियम से बना एप्पल आईफोन 15, वॉच सीरीज 9 लॉन्च

संबंधित खबरें...

Back to top button