राष्ट्रीय

JNU कैंपस की दीवारों पर लिखा – ब्राह्मणों कैंपस छोड़ो, मनोज मुंतशिर ने ट्विटर पर सुनाई ब्राह्मणों की गौरवगाथा

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कैंपस की दवारों पर ब्राह्मणों के खिलाफ स्लोगन लिखे जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। JNU परिसर की कई इमारतों की दीवारों पर ब्राह्मण और बनिया समुदाय (Brahmin and Baniya communities) के खिलाफ आपत्तिनजक स्लोगन लिखे हैं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इसमें अंग्रेजी में लिखा है – Brahmins Leave the campus। दूसरे जो फोटो सामने आए हैं, ‘ब्राह्मण कैंपस छोड़ो’, ‘वहां खून बहेगा’, ‘ब्राह्मण भारत छोड़ो’ और ‘ब्राह्मण-बनिया, हम आ रहे हैं, हम बदला लेंगे’। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। छात्रों का कहना है कि नारे लिखने के साथ ही अराजकतत्वों ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की इमारत में तोड़फोड़ की है।

कैंपस में लिखे ब्राह्मण और बनिया विरोधी नारे।

गीतकार ने सुनाई गौरवगाथा

मनोज मुंतशिर ने #JNU के साथ अपना एक वीडियो ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ये है ब्राह्मणों की गौरवगाथा का ट्रेलर। पूरी पिक्चर कल! इसमें मनोज कह रहे हैं – मैं गर्व से कहता हूं कि मैं ब्राह्मण हूं, मैं वो दधीचि हूं जो विश्व कल्याण के लिए अपनी हडि्डयां दान करने से पहले दो बार नहीं सोचता। मैं वो परशुराम हूं जो श्रीराम जैसे मर्यादामूर्ति क्षत्रियों को अपनी सारी शक्तियां सौंप देता है। मैं एक चाणक्य हूं, जो एक वंचित वनवासी को उठाकर भारतवर्ष के राजसिंहासन पर बिठा देता हूं।

गिरिराज बोले- टुकड़े-टुकड़े गैंग सक्रिय

JNU के ताजा विवाद पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- जेएनयू टुकड़े-टुकड़े गैंग का केंद्र बनता जा रहा है। कभी अफजल गुरु के नाम पर तो कभी अन्य के नाम पर यह गैंग सक्रिय हो जाता है। उन्होंने कहा- आज देश के अंदर टुकड़े-टुकड़े गैंग और गजवा-ए-हिंद का एक गठबंधन चल रहा है। यह भारत के अंदर बहुसंख्यकों में विभेद पैदा करने की हरकत करते हैं।

डीन से मांगी जांच रिपोर्ट

इधर, शुक्रवार को स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज एंड ग्रीवेंस कमेटी के डीन को इस मामले की रिपोर्ट वाइस चांसलर को सबमिट करने कहा गया है। उधर, जेएनयू प्रशासन ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज एंड ग्रीवेंस कमेटी को मामले की जांच कर जल्द से जल्द वाइस चांसलर संतश्री डी पंडित (Vice Chancellor Santishree D Pandit) को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। परिसर में इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि JNU सबका है। वीसी ने कैंपस में किसी भी तरह की हिंसा के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति की बात कही है।

प्रोफेसर्स बोले- यह सूक्ष्म हिंसा

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी टीचर्स फोरम ने कहा कि स्लोगन लिखने की घटना सूक्ष्म हिंसा जैसा काम है। उन्होंने इसे शिक्षकों की राजनीतिक स्वतंत्रता पर भी हमला करार दिया है।

 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button