
शुशांत पांडे-ग्वालियर। आचार संहिता समाप्त होने के बाद अब थानों में जमा लाइसेंसी शस्त्रों की वापसी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लेकिन इस प्रक्रिया से पहले एसपी ने शस्त्र धारकों का सीआर जानने के निर्देश दिए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लाइसेंसी हथियार जमा होने के बाद भी शहर में कई फायरिंग की घटनाएं हुई हैं जिनमें शस्त्र धारकों के नाम आरोपियों में शामिल हैं। पुलिस अब इन शस्त्र धारकों की जांच कर रही है कि उनके खिलाफ आचार सहिंता के दौरान एफआईआर तो दर्ज नहीं हुई है। अगर ऐसा है तो उनके लाइसेंस निरस्त कराने की प्लानिंग की जा रही है। पुलिस का मानना है कि ऐसे शस्त्र धारकों का हथियार रखना खतरे से खाली नहीं है।
थाने पहुंचे थे…
बता दें कि कई शस्त्र धारक थानों में जमा अपने हथियारों को लेने पहुंच रहे हैं। लेकिन उन्हें पुलिस इसी प्रक्रिया के चलते एक या दो दिन बाद आने की बात कह रही है। इसके पीछे असल वजह है कि पुलिस उनके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है।
आचार संहिता में थाने में जमा लाइसेंसी शस्त्रों के धारकों के आपराधिक प्रकरणों की जांच हो रही है। यदि किसी के खिलाफ इस बीच मामले दर्ज हुए हैं तो लाइसेंस सस्पेंशन के लिए भेजे जाएगें। -धर्मवीर सिंह, एसपी ग्वालियर