
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में झुग्गी बस्ती में आग लगने की खबर सामने आई है। शनिवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत अन्ना नगर में झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक तीन झुग्गियां जलकर खाक हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
कैसे लगी आग ?
जानकारी के मुताबिक, झुग्गियों में सिलेंडर फटने के कारण भीषण आग लग गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त झुग्गियों में कोई नहीं था। कोई जनहानि नहीं हुई है। झुग्गियों में रखा गृहस्थि का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। जिसके बाद से पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : भारत टॉकीज के पास लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
मंत्री सारंग ने दिया मदद का आश्वासन
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि तीन झुग्गियों में आग लगी है। गनीमत रही कि झुग्गी में कोई व्यक्ति नहीं था, झुग्गी में रहने वाले लोग कहीं बाहर गए हुए थे। झुग्गियां खाली थी, इसलिए कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। मैं खुद घटनास्थल पर आया हूं, फिलहाल आग को बुझा लिया गया है। झुग्गी में रखा सामान पूरी तरह से जल गया है। मैंने अधिकारियों को सर्वे कर जल्द परिवारों को मुआवजा दिए जाने के लिए निर्देशित किया है।

#भोपाल : अन्ना नगर में झुग्गियों में लगी भीषण #आग, सूचना मिलते ही मंत्री #विश्वास_सारंग मौके पर पहुंचे और परिवारों को मदद का आश्वासन दिया।@VishvasSarang #Fire #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/UqoYUCLcIj
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 7, 2023