अन्यखेलताजा खबर

एथलेटिक्स में अंगद बेदी ने जीता गोल्ड, 67 सेकंड में पूरी की 400 मीटर की रेस; बिशन सिंह बेदी को समर्पित किया मेडल

स्पोर्ट्स डेस्क। विगत दिनों इस दुनिया को अलविदा कहने वाले क्रिकेट लीजेंड बिशन सिंह बेदी के बेटे और एक्टर अंगद बेदी ने दुबई में हुई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। 400 मीटर दौड़ उन्होंने महज 67 सेकंड में पूरी की। उन्होंने यह मेडल अपने पिता दिवंगत बिशन सिंह बेदी को समर्पित किया है।

सेलेब्स ने दी बधाई

अंगद बेदी को दुबई में संपन्न एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर कई सेलेब्स ने बधाई दी। अंगद की पोस्ट पर कमेंट करते हुए विक्की कौशल ने लिखा, ‘बल्ले शेरा’। वहीं, विक्की के छोटे भाई सनी कौशल और आयुष्मान खुराना ने भी अंगद को शुभकामनाएं दीं। अंगद ने इस सक्सेस के लिए अपने कोच, पत्नी नेहा धूपिया और डॉक्टर को थैंक्स कहा है।

सोशल मीडिया पर डाली भावनात्मक पोस्ट

हाल ही में अंगद के पिता बिशन सिंह बेदी ने 77 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। इसके बाद अंगद अंदरुनी तौर पर टूट गए थे। जूनियर बेदी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में भी लिखा, “न दिल मानने को तैयार था और न ही हिम्मत थी… न मेरी बॉडी तैयार थी और न ही मेरा दिमाग, पर एक ताकत आई जिसने मुझे ऊपर खींचा..न तो यह मेरा सबसे अच्छा वक्त था और ना ही अच्छी फॉर्म , पर किसी तरह मैंने यह कर दिखाया। यह गोल्ड मेडल हमेशा मेरे लिए खास रहेगा। थैंक्यू पापा, मेरे साथ बने रहने के लिए.. मैं आपको मिस करता हूं.. आपका बेटा।”

(इनपुट – विवेक राठौर)

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button