राष्ट्रीय

Andhra Pradesh : अनाकापल्ली में फार्मा कंपनी की लैब में लगी भीषण आग, 4 की मौत; CM ने किया मुआवजे का ऐलान

आंध्र प्रदेश। अनाकापल्ली की परवाड़ा लौरस फार्मा लैब कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई। इस दौरान चार श्रमिकों की मौत हो गई है। जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कैसे हुआ हादसा ?

पुलिस के अनुसार, घटना रखरखाव के काम के दौरान हुआ है। हादसे को लेकर राज्य के उद्योग मंत्री अमरनाथ ने कहा कि घायल मजदूर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके साथ ही मंत्री अमरनाथ ने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को भी घटना की जानकारी दी है।

CM ने मुआवजे का ऐलान किया

उद्योग मंत्री अमरनाथ ने बताया कि सीएम रेड्डी ने मृतक श्रमिकों के परिवारों को 25 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही अमरनाथ ने चिकित्सा अधिकारियों को दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक अन्य श्रमिक को चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

वहीं, आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल, लैब में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button