
विजयनगरम। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के के दिगुवकोंडापारती (डीके पार्टी) गांव में एक दुखद घटना घटी। जहां ग्रामीणों को एक व्यक्ति का शव डोली पर ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। 35 वर्षीय मृतक राजा राव का शव एक बांस की डंडी से बांधकर लगभग 7 किलोमीटर तक पैदल यात्रा कर उसके अंतिम संस्कार के लिए पहुंचाया गया।
राजा राव को हुआ था पीलिया
गांव की सरपंच सी सिटम्मा बताया कि राजा राव को पीलिया हुआ था और उन्होंने अस्पताल में इलाज कराया था। हालांकि, ठीक होने के बाद उन्हें फिर से पीलिया हो गया। उन्हें डोली से पहाड़ी के नीचे तक लाया गया और फिर एक वाहन से एस कोटा के एरिया अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी।
मंगलवार को जिला अस्पताल में भर्ती होने के बाद राजा राव का निधन हो गया। सड़क के अभाव में ग्रामीणों को शव को वाहन से चिलकालेगड्डा पुल तक ले जाना पड़ा, जिसके बाद बाकी दूरी पैदल तय की गई। सरपंच ने सरकार से गांव में पक्की सड़क की मांग की है। ताकि आवागमन आसान हो सके और आगे से गांव के किसी अन्य परिवार को ऐसा कष्ट न सहना पड़े।
ये भी पढ़ें- One Nation One Election को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल