
आंध्र प्रदेश के सत्य साई जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ऑटो पर हाईटेंशन वायर गिरने से उसमें आग लग गई। हादसे में ऑटो सवार 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, सभी गुंडमपल्ली गांव के रहने वाले हैं और खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे।
बचने का भी नहीं मिला मौका
जानकारी के मुताबिक, करंट लगने से लगी आग इतनी तेजी से फैली की किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला और ऑटो सवार सभी लोग इसका शिकार हो गए।
आंध्र प्रदेश के सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
पुलिस ने बताया कि पास के गांव के किसान ने मजदूरों को बुलाया था। ये सभी एक सेवन सीटर ऑटो में बैठकर खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान अचानक बिजली का तार गिरा और ऑटो में आग लग गई। आंध्र के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।