राष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश : केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोगों की मौत, 12 घायल; CM जगन मोहन ने दिए जांच के आदेश

आंध्र प्रदेश में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को दर्दनाक हादसा हो गया। एलुरू जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबिक 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, मसुनुरू मंडल के अक्किरेड्डी गुडेम में पोरस केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक होने से धमाके के साथ रिएक्टर फटने से भीषण आग लग गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा

इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और गंभीर रुप से घायलों को 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही मामूली रूप से घायलों को 2 लाख देने की घोषणा की गई।

ये भी पढ़ें- राजस्थान: पंक्चर की दुकान पर खड़े 5 युवक अचानक जमीन में समाए, वीडियो देख सहमे लोग!

सीएम जगन मोहन ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने इस घटना के कारणों की जांच के लिए एसपी और जिला कलेक्टर को आदेश दे दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों को घायलों के स्वास्थ्य की निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- कुशीनगर में नाव पलटी, 10 लोग डूबे; 3 महिला मजदूरों की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button