क्रिकेटताजा खबरराष्ट्रीय

सरफराज खान के पिता की मेहनत देख आनंद महिंद्रा हुए फिदा, गिफ्ट करेंगे थार

मुंबई। आनंद महिंद्रा ने भारतीय बल्लेबाज सरफराज के पिता नौशाद खान को एक थार उपहार में देने की पेशकश की, जिन्हें महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले से टेस्ट कैप मिली थी। आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया एक्स पर सरफराज की जमकर तारीफ कर उनके लिए खास संदेश भी लिखा। आनंद महिंद्र ने लिखा, हिम्मत नहीं छोड़ना बस। कड़ी मेहनत, हिम्मत और धैर्य। एक पिता के लिए एक बच्चे में प्रेरणा देने के लिए इससे बेहतर गुण और क्या हो सकते हैं? एक प्रेरणादायक माता-पिता होने के नाते यह मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा अगर नौशाद खान थार का उपहार स्वीकार करेंगे। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में सरफराज खान ने अपना डेब्यू मैच खेला। राजकोट टेस्ट के पहले दिन पूरी तरह सरफराज ही छाए रहे।

48 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

तीसरे सत्र में रोहित शर्मा के आउट होने के सरफराज खान आए। सरफराज ने अपने पहले टेस्ट मैच में अर्द्धशतक 48 गेंदों पर ही पूरा कर लिया। वह राजकोट में पहली पारी में 62 रन बनाकर रन आउट हो गए थे।

यूपी के रहने वाले हैं सरफराज

सरफराज खान यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले हैं। उनके गांव का नाम बासूपार हैं। जब सरफराज खान को डेब्यू कैप मिला तो उनके पिता नौशाद भी मैदान पर मौजूद थे। नौशाद खान ने सरफराज की टेस्ट कैप को प्यार से चूमा और बेटे को गले लगाकर काफी भावुक हो गए थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button